देश

Rahul Gandhi Bungalow:लोकसभा सदस्यता के बाद अब राहुल गांधी से छिन जाएगा बांग्ला, लोकसभा आवास समिति ने दिया नोटिस

Rahul Gandhi Bungalow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. बता दें लोकसभा की हाउस कमेटी ने ये नोटिस जारी किया है. अभी वर्तमान में राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं. उन्हें 30 दिन में यानी22 अप्रैल तक अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा. हाल में ही सूरत की एक कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़ी एक टिप्पणी के मामले में उन्हें दोषी पाया था. जिसके बाद उन्होंने दो साल की जेल की सजा भी सुनाई गई थी. अगले दिन यानी शुक्रवाक को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

https://twitter.com/ANI/status/1640328159118651393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1640328159118651393%7Ctwgr%5E5df7b247eb55eb9d94e567076d1fbb25cc7624d7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnpg.news%2Ftranding-news%2Frahul-gandhi-ko-khali-krna-hoga-12-tughlak-lane-ka-sarkari-bungalow-lok-sabha-awasiye-samiti-ne-diya-notice-1239399

राहुल की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं। जो करना है कर लो, लोकिन हम सवाल पूछना नहीं छोड़ेंगे। राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और अडाणी के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी को घेरते हुए पीएम मोदी को कायर कहा। उन्होंने कहा देश का पीएम कायर है।

एक तरफ नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप जारी है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी देश भर में संकल्प सत्याग्रह कर रही है। आज भी कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने काले कपड़े पहनकर बीजेपी के खिलाफ विरोध जताया। वहीं कांग्रेस समर्थक भी राहुल की सदस्यता रद्द होने पर नाराजगी जता रहे हैं। देश भर के कई हिस्सों में कांग्रेस समर्थक बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत की सेशन कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार दिया था। दोषी ठगराते हुए कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि इसके तुरंत बाद कोर्ट ने राहुल को 30 दिनों की जमानत भी दे दी थी। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर दी थी। उसके बाद से ही देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस पार्टी के तमाम दिग्गज नेता बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button