रायगढ़: दोनों भाइयों ने मिलकर पी शराब, फिर छोटे भाई ने ईट से मारकर की हत्या और शव को कमरे में जलाया…
रायगढ़। छोटे भाई ने बड़े भाई की ईट से मारकर हत्या कर दी और फिर शव को जला दिया। इस मामले में जूटमिल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 जनवरी की है। आरोपी युवक का नाम रितेश चौहान है।
दरअसल, 29 जनवरी को जूटमिल पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनूमुडा के एक मकान में अर्धजली लाश मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक जितेश चौहान निवासी संजय नगर की लाश उसके भाई रितेश चौहान के घर जले हुए हालत में मिला।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति जितेश अपने छोटे भाई रितेश के घर आकर दोनों एक साथ शराब पीते थे। पूर्व में दोनों का कई बार विवाद भी हुआ है। हत्या की वारदात के बाद संदेही रितेश अपने घर से भी गायब था। पुलिस ने मृतक की पत्नी से हुई पूछताछ के बाद संदेही आरोपी की तलाश की और ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास उसे पकड़ा गया। आरोपी सारंगढ़ भागने की फिराक में था।