Raigarh News: बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ को दी कई सौंगातें
खुलेगा नया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज
धरमजयगढ़ का सिविल अस्पताल होगा 100 बिस्तरीय, नये पदों को मिली मंजूरी, दूसरे अस्पतालों में भी बढ़ेंगे पद
रायगढ़ में खुलेगा 100-100 सीटर बालक व बालिका छात्रावास
उर्वरक जांच प्रयोगशाला की होगी स्थापना, चपले में खुलेगी नई पुलिस चौकी
रायगढ़, 6 मार्च2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। उनके इस बजट में रायगढ़ जिले के लिए भी काफी सौगातें शामिल है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल व अधोसंरचना विकास के कार्य प्रमुख रूप से शामिल है। बजट में हुयी घोषणा अनुसार रायगढ़ में नया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय खोला जाएगा। इसमें भवन तथा सेटअप के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही रायगढ़ में 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खोले जायेंगे।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत सी सौगातें जिले को मिली है। जिसमें सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ को 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करने के लिए नये पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही घरघोड़ा में 50 बिस्तर अस्पताल, राजपुर में 30 बिस्तर अस्पताल के साथ बसंतपुर, अमलीडीह विकासखण्ड घरघोड़ा, नवापारा विकासखण्ड पुसौर के उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना हेतु नये पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है। रायगढ़ के मेडिकल कालेज अस्पताल में ई चिकित्सालय शुरू किया जाएगा। इसके लिए सेटअप तथा सूचना प्रौद्योगिकी के कार्यों को मंजूरी दी गई है। साथ ही कठानी के अस्पताल के भवन निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। जिले के खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-चपले में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी। रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। जिले में उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना को भी मंजूरी दी गई है। इससे खाद के सैंपलों के जांच में तेजी आएगी। कौशल विकास के तहत लोईंग में नवीन आईटीआई की स्थापना की जाएगी।
मानदेय में वृद्धि की घोषणा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में हर्ष,रंग गुलाल खेल मनाया जश्न
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भरोसे के बजट ने दो दिन पहले ही होली मनाने का मौका दे दिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विधानसभा में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा करते ही महिलाओं ने रंग-गुलाल खेल कर जश्न मनाया। सभी काफी उत्साहित नजर आयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं संघ की अध्यक्ष श्रीमती अनिता नायक ने इस संवेदनशील कदम के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बजट में कार्यकर्ताओं के मानदेय में 35 सौ की वृद्धि कर दस हजार, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 7500 और सहायिकाओं का मानदेय 18 सौ से बढ़ाकर अब 5 हजार करने की घोषणा की।
रायगढ़ में अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज भी, भवन और सेटअप के लिए 12 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को फीस की चिंता किए बिना अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने की पहल आज बजट में अंग्रेजी मीडियम कॉलेज खोलने की घोषणा के साथ एक पायदान और आगे बढ़ी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कुल 10 अंग्रेजी मीडियम कॉलेज खोलने की घोषणा की है। जिसमें रायगढ़ भी शामिल है। यहां नया कॉलेज खोला जाएगा, इसके लिए भवन व सेटअप के लिए 12 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। इससे जिले के विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। 12 वीं के छात्र प्रतीक साहू ने कहा कि कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करते हैं और आगे कॉलेज में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई नहीं होने के कारण उन्हें अपने मीडियम को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यदि इंग्लिश मीडियम कॉलेज मिलता है भी तो वह शहर से बाहर होने के कारण वहां जा कर रहना और पढ़ाई करना होता है। यह हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। कई लोगों को आर्थिक दिक्कतों के चलते दूसरे कॉलेजों में एडमिशन लेना पड़ता है। इस कदम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। वहीं छात्र रुद्र प्रताप सिंह, अनुष्का शर्मा और अनुष्का महतो ने भी रायगढ़ में इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाने को छात्रों के लिए हितकारी फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में इंग्लिश मीडियम कॉलेज खुलने से स्वामी आत्मानंद स्कूल के साथ ही दूसरे सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के बच्चे भी यहां पढ़ सकेंगे। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल रायगढ़ की शिक्षिका उषा चंद्रा कहती हैं कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों को खोलने के सरकार के पहल से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की नींव मजबूत हो रही है। इसके पश्चात अब अंग्रेजी मीडियम कॉलेज खोलने का कदम अत्यंत सराहनीय है। इससे अंग्रेजी माध्यम से पढ़े सभी बच्चों को बहुत फायदा होगा। रायगढ़ के साथ ही आस-पास के बच्चे भी यहां आकर पढ़ सकेंगे।