छत्तीसगढ़

Raigarh News: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिलेवासियों को होली पर्व की दी शुभकामनाएं

सुरक्षित होली खेलने व जंगलों के आसपास एवं सड़कों के बीच होलिका दहन न करने कलेक्टर ने की अपील

रायगढ़, 7 मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने रायगढ़ जिलेवासियों को रंगों का त्यौहार होली पर्व की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित होली खेलने का आग्रह किया है। उन्होंने जंगलों के आसपास एवं सड़कों के बीच होलिका दहन नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के समय सावधानी रखें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, कई बार छोटी-छोटी असावधानियां बड़ी समस्याओं का कारण बनती है। जंगलों के आसपास होलिका दहन न करें। कई बार इससे लगी आग जंगल में फैलने लगती है तथा दावानल का रूप ले लेती है। जंगलों में आग लगने से वहां की जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचता हैं। न केवल वहां निवासरत पशु-पक्षी इस आग के दंश को झेलते है बल्कि वहां उग रहे नए नए पेड़-पौधे भी मर जाते है। जिससे जंगल के पुनर्जीवन पर भी बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जंगल की आग मिट्टी में पाए जाने वाले सभी सूक्ष्म जीवों को भी नष्ट कर देती है। जो मिट्टी की उर्वरता को समाप्त कर नए पौधों को पनपने से रोकती है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में महुआ व तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया जाएगा। जंगलों में आग से इन वनोपजों को भी खासा नुकसान पहुंचता है तथा इनका संग्रहण कर जीविका चलाने वाले वनोपज संग्राहकों को सीधे तौर पर आर्थिक नुकसान होता है। इसी तरह सड़कों के बीच होलिका दहन करने से आग की लपटें ऊपर तक जाती हैं और सड़कों के ऊपर से लगे बिजली, टेलीफोन और इंटरनेट सेवा के तारों के जलने और गलने का खतरा बना रहता है। जिसकी वजह से बिजली तारों के साथ अन्य कई नुकसान की संभावना बनी रहती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखते हुए हर्षोल्लास के साथ होली मनाएं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button