Raigarh News: रमेश देवांगन के असामयिक निधन से मित्र गणों के सजल हुए नैन, सभी ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
रायगढ़। पूर्व एनसीसी अधिकारी एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ के पूर्व संयोजक, पैलेस रोड नरसिंह मंदिर गली रायगढ़ निवासी श्री रमेश देवांगन जी का बीती रात राजधानी रायपुर में हृदयाघात से दुःखद निधन हो गया है। उनके इस असामयिक निधन की खबर मिलते ही उनके सभी इष्ट मित्रगणों में शोक की लहर छा गई। सभी मित्रों ने अपने दिवंगत मित्र रमेश देवांगन को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है। विदित हो कि,दिवंगत रमेश देवांगन जी का जन्म 7 जुलाई 1960 को हुआ था। 1983 में उच्च वर्ग शिक्षक के रूप में शिक्षा विभाग के नटवर स्कूल रायगढ़ में इनकी नियुक्ति हुई और 1984 से कई वर्षों तक इन्होंने एनसीसी ऑफिसर के रूप में विभाग को अपनी सेवाएं दी व सेवानिवृत्ति से पहले इन्होंने डीएमसी रायगढ़ के रूप में कई वर्षो तक अपनी सेवाएं दी। एक पुत्र और पुत्री सहित अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिवंगत रमेश देवांगन जी की अंतिम यात्रा दिनांक 6 मार्च 2023 को उनके निवास स्थान पैलेस रोड नरसिंह मंदिर गली रायगढ़ से दोपहर 3:00 बजे निकलेगी व अंत्येष्टि सर्किट हाउस मुक्तिधाम में संपन्न होगी। मित्र गणों में श्री महेंद्र सिंह राजपाल,श्री गुरूपाल भल्ला,श्री श्रीकांत सोमावार,श्री अनिल यादव, श्री रघुवीर वाधवा,श्री सतीश शर्मा,श्री सुभाष पांडे,श्री देवेंद्र मकवाना,श्री सी बी पांडे, श्री सतीश पांडे,श्री अशोक अग्रवाल,श्री अमरजीत बाधवा, श्री नटवर शर्मा,श्री चतुर्भुज शर्मा,श्री सुरेश अग्रवाल,श्री बलबीर टुटेजा, श्री सतनाम छाबड़ा, श्री शंकरलाल अग्रवाल, श्री विजय नहाड़िया सहित सभी मित्रों ने अपने दिवंगत मित्र रमेश देवांगन को अपनी अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है