Raigarh News: स्वास्थ्य योजना में गड़बड़ी…जुर्माने के साथ गंगा स्मार्ट हॉस्पिटल और गंगा नर्सिंग होम निलंबित
रायगढ़ 11 मार्च। आयुष्मान भारत योजना और डॉ. खूबचंद बघेल के तहत गरीबों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। एपीएल परिवारों को भी 50 हजार रुपए तक का इलाज फ्री में करने की सुविधा मिलती है। लेकिन जिन अस्पतालों का पंजीयन इन योजनाओं में होता है, वे भी गड़बड़ी करते हैं। शासन ने ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई की है। इसमें दो अस्पताल रायगढ़ के भी हैं। शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों पर कभी कभार कार्रवाई हो जाती है। आयुष्मान भारत योजना और डॉ. खूबचंद बघेल योजना में गलत लाभ उठाने की नीयत से अस्पताल ज्यादा बिलिंग कर लेते हैं।
मरीज से भी राशि ली जाती है और योजनाओं से भी भुगतान क्लेम किया जाता है। ऐसा करने वाले अस्पताल बहुत कम पकड़ में आते हैं। शासन ने प्रदेश के नौ अस्पतालों में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की है। दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता मिलने पर 9 अस्पतालों को निलंबित किया गया। साथ ही इन पर 70 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। रायगढ़ जिले के गंगा स्मार्ट हॉस्पिटल और गंगा नर्सिंग होम में गड़बड़ी पाई गई थी। दोनों को तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने के बाद 5-5 लाख का जुर्माना भी किया गया है।