Raigarh News: शहर में चढ़ा होली का खुमार…सुबह से ही महिला- पुरूष कर रहे पूजा अर्चना
तीन प्रमुख स्थानों सहित दर्जनभर से अधिक स्थानों पर होलिका दहन आज
गौरी शंकर मंदिर चौक और शहीद चौक में 8.30 बजे तो बुजी भवन चौक में 8.45 होगा होलिका दहन
होली में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस सख्ती से निपटेगी
रायगढ़ टॉप न्यूज 7 मार्च। रंगों के पर्व होली का खुमार शहर वासियों पर भी पूरी तरह चढ़ चुका है। मंगलवार को शहर में तीन प्रमुख स्थानों सहित दर्जनभर से अधिक स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी की गई है आज रात होलिका दहन किया जाएगा। आज सुबह से ही शहर में पारंपरिक रूप से बूजी भवन चौक, गौरीशंकर मंदिर चौक और शहीद चौक में आज पूरे दिन पूजा पाठ के साथ-साथ सैकड़ो महिलाओं ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर होलिका देवी और भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना कर उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए परिवार के सुख – शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं । महिलाएं गोबर के बिड़कुले, फूलों की माला, कच्चा सूत, गेहूं की बालियां, साबुत हल्दी, बताशे, गुलाल, मिठाइयां और फल लेकर पूजन करने पहुंची। शहर की बड़ी कॉलोनियों और मोहल्लों में भी होलिका पूजन और रात को होलिका दहन कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं बाजार में भी होली को लेकर रौनक दिखाई दे रही है हर कोई रंग गुलाल और पिचकारी, मुखौटा की खरीद रहे है। बूजी भवन चौक और गौरी शंकर मंदिर चौक में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।
रंगौ के त्यौहार होली के लिए एक तरफ जहां रंगो और पिचकारियों का बाजार सज गया है और इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। तो वहीं आज शहर में रंग गुलाल और होली का सामान खरीदने के लिये जमकर भीड़ उमड़ी और लोगों ने बड़ी तादाद में खरीददारी कर रहे हैं। इस बार भी शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर होली जलाने की तैयारी है। वहीं ग्राहकों द्वारा हरबल गुलाल और सिल्क गुलाल की मांग अधिक की जा रही है, होली पर्व पर दुकानदारों ने इस बार बच्चों के लिए नए-नए विशेष आइटम रखे हैं। इसी तरह से बड़ो के लिए रंग गुलाल के साथ-साथ विशेष रंग के डिब्बे भी मंगाया गया है। शहर में दुकानदारों ने शहर के चौक-चौराहों पर स्टाल लगाई है। नटवर स्कूल में भी लगभग दो दर्जन रंग गुलाल की दुकानें लगाई गई है।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बुजी भवन चौक स्थित होलिका दहन स्थल पर कारगिल चौक युवा समिति के द्वारा पारंपरिक होली की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यहां होलिका दहन का समय रात्रि 8 बजकर 45 मिनट तय किया गया है। इसी तरह गौरी शंकर मंदिर चौक और शहीद चौक में भी होलिका दहन की तैयारी चल रही है। जहां होलिका दहन का समय रात्रि साढ़े 8 बजे रखा गया है। इसके अलावा शहर के अन्य स्थलों पर भी करीब दर्जन भर स्थानों पर छोटे बड़े रूप में होलिका दहन का आयोजन किया गया है।
हुडदंग तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी
वहीं पुलिस महकमें ने भी शहर में शांति ओर सौहाद्र से होली मनाने के लिए अपनी ओर से तैयारी कर रखी है । रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने कहा कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक ली गई है होली को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल के इंतजाम किये गये हैं। शहर के सभी चौक चौराहों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई है। सभी चौक चौराहों में पुलिस की तैनाती रहेगी। बार्डर एरिया में अतिरिक्त चेक प्वाइंट लगाया गया है। कोई भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, किसी भी प्रकार की हुडदंग ना मचाएं, हुडदंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांति पूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की है, उन्होंने यह भी कहा कि रंग पर्व के दौरान शराब बेचने वालों के साथ-साथ, मारपीट, हुडदंग तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी ।