Raigarh News: जनचौपाल में अजय को मिला नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50 हजार रुपये की राशि… दो दिव्यांगों का मौके पर बना राशन कार्ड
कलेक्टर ने जन सामान्य की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवेदनों के निराकरण के निर्देश
रायगढ़, 6 मार्च2023/ तहसील खरसिया के ग्राम तुरेकेला निवासी श्री अजय बरेठ आज कलेक्टर कक्ष में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे थे, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा श्री अजय बरेठ को समाज कल्याग विभाग द्वारा संचालित नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ देते हुए 50 हजार रुपये राशि प्रदान करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। परिवार से चर्चा करने पर सदस्यों ने बताया कि अजय की शादी श्रीमती शांती से हुई थी, चूंकि अजय मुकबधिर है जिसके कारण उन्हें इस योजना का लाभ मिला है। यह राशि दंपति के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। जिसका उपयोग वे अपने कठिन समय में कर सकेंगे। इसी प्रकार ग्राम-अरसीपाली निवासी लक्ष्मी यादव एवं रायगढ़ विकासखंड के ग्राम चिराईपानी निवासी सहोद्रा वैष्णव दोनों दिव्यांगों ने जीवन-यापन में हो रही कठिनाईयों को कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के समक्ष आवेदन के माध्यम से रखा, कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर दोनों का राशन कार्ड बना कर प्रदाय किया गया।
जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में प्रति सोमवार प्रात: 10.30 बजे से जन चौपाल का आयोजन किया जाता है। आज आयोजित जन चौपाल में मांग एवं शिकायतों के कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें विकासखंड खरसिया के नरहरि जन चौपाल में मोटर्राइज्ड ट्राइसाइकल की मांग की। उन्होंने बताया कि वे दोनों पैर से दिव्यांग है, उन्हे मोटराइज्ड ट्राइसाइकल की आवश्यकता है, समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हे शीघ्र ही ट्राइसाइकल प्रदान करने की बात कही। इसी प्रकार मालीपारा बोईरदादर निवासी श्री दिलचंद देवांगन दिव्यांगता प्रमाण हेतु आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण वे ठीक से चल नही सकते है, अत: उन्हे दिव्यांगता प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। आवेदन पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया एवं सीएमएचओ के माध्यम से उन्हे दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु मेडिकल बोर्ड भेजा गया। इसी प्रकार ग्राम झलमला निवासी श्री जीवन प्रसाद पटेल धान का पैसा प्राप्त नहीं होने की शिकायत आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि धान बिक्री के पश्चात सेवा सहकारी समिति द्वारा धान की रकम का भुगतान नही किया गया है, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने डीआरसीएस को शिकायत की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार चोढ़ा निवासी श्री एतवारिन राठिया एवं ग्राम परसदा निवासी कौशल्या राठिया ने प्रधानमंत्री आवास मांग के आवेदन लेकर पहुंचे थे, कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आगामी दिनों में सर्वे किया जाएगा एवं प्राथमिकतानुसार योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसी तरह कर्राजोर पुसौर निवासी श्री डिलेश्वर पटेल गोबर विक्रय की राशि भुगतान नहीं होने के सबंध में शिकायत आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि विक्रय किए गोबर की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उन्होंने शेष राशि भुगतान की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीईओ पुसौर को आवेदन का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, पेंशन, राशन आदि के आवेदन आए हुए थे, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने संबंधित विभागों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।