छत्तीसगढ़

Raigarh News: जे एस पी फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रायगढ़ 11 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जे एस पी फाउंडेशन ने स्व सहायता समूह से जुडी ग्रामीण महिलाओं के साथ ग्राम जामपाली पर वृहद् स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पंचायतों के प्रतिनिधियों ,सामाजिक परिवेश से जुड़ी समूह की महिलाओं सहित गृहणियों ने पुरे उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज करते हुए नारी सशक्तिकरण की मिसाल प्रस्तुत की। जागरूकता रैली , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सार्थक बनाया।


सयंत्र परिसर के समीपस्थ ग्राम जामपाली में जे एस पी फाउंडेशन द्वारा अष्टभुजी महिला ग्राम संगठन की सहभागिता में पुरे उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। आयोजन के पूर्व गांव में नारी एकता व सशक्तिकरण को लेकर जन जागरूकता रैली निकली गई जिसमे आसपास के ग्रामों से आई लगभग 900 महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकारों पर ममता एच आई एम् सी द्वारा परिचर्चा हुई जिसमें लैंगिक हिंसा व घरेलु हिंसा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान जोरापाली , उसरौट ,औराभाटा , कोसमपाली ,गेजामुड़ा ,कुसमुरा ,धनागर ,कलमी कोसमनारा आदि ग्रामों से आई महिलाओं की मौजूदगी में आकर्षक सांस्कृतिक कर्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम उपरांत सभी के लिए भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराइ गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिंदल महिला क्लब की अध्यक्षा अनंदिता बंदोपाध्याय ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिंदल महिला क्लब की वरिष्ठ सदस्य सुमन चौहान , अलका गर्ग , श्रीमती सीमा कुमार , लक्ष्मी चटर्जी ,दिब्या मोहंती , जयंती , नीरू सिंह , नीतू गोयल , नीता सिंह , आरजू, उपस्थित रहे।कार्यक्रम में इस दौरान क्षेत्र के जन प्रतिनिधि नमो नारायण पटेल, जनपद पंचायत के ए डी इ ओ सनत नायक , बी डी सी लक्ष्मी प्रसाद नायक , ग्रामपंचायत जामपाली सरपंच अनीता चौहान , उपसरपंच भोजराम पटेल , पंच गजेंद्र यादव , लखन यादव , उत्तम यादव , चमेली सारथी , चन्द्रकला पटेल , ममता पटेल , संतोषी महंत , महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष यशोदा यादव , स्कुल शिक्षिका कृष्णा पटेल , पुष्पकर पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button