Raigarh News: होली को लेकर जूटमिल पुलिस ने देवारपारा में लगाया जनचौपाल
रायगढ़ । होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला पुलिस वाहनों और संदिग्धों की चेकिंग कवायद शुरू कर दी गई है । वहीं वार्ड बस्ती, मोहल्लों में शांति व्यवस्था में खलल ना हो इसके लिए पुलिस क्षेत्र के आरजकता फैलाने वाले तत्वों को चिन्हांकित कर हिदायत दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज जूटमिल के देवारपारा में जूटमिल पुलिस ने जन चौपाल लगाकर वार्डवासियों को होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया गया । थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल ने वार्ड की बुर्जुग महिलाओं को सम्मान देकर महिला दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है तथा चौपाल के माध्यम से थाना प्रभारी ने होली पर शराबियों व उपद्रवियों पर कड़ी कार्यवाही करना बताया गया है । साथ ही वार्डवासियों को होली दौरान अशांति फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दिये जाने बताया गया है । चौपाल में जनप्रतिनिधियों के साथ जूटमिल स्टाफ मौजूद थे ।