Raigarh News: पर्वतारोही याशी जैन कर रहीं है क्राउड फंडिंग, शीघ्र हो माऊंट एवरेस्ट फतह के लिये जाने वाली है याशी
रायगढ. रायगढ व छत्तीसगढ की गौरव बिटिआ याशी जैन तीन महाद्वीप के हाईयेस्ट पीक और देश विदेश के कई पर्वतो पर तिरंगा और बेटी बचाओ का परचम लहरा कर रायगढ मे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन चुकीं है । साथ ही छत्तीसगढिया सम्मान का सूचक भी बन चुकीं है । अभी तक समस्त अभियानो मे उनके परिवार द्वारा पर्सनल सेविंग से और लोन लेकर फंडिग की है । और कुछ राशी शासकीय अनुदान से भी प्राप्त हुई है । जैसा की आप जानते है कि पर्वतारोहण एक बुलंद हौसलो और कठिन डगर वाला फील्ड है जिसमे विरले ही आगे बढते है साथ ही पैसा भी बहूत खर्च होता है ।
इस बार बिटिआ याशी अपने परिवार को और ॠण लेने से मना किया है । और परिवार पर लोन का और बोझ न बढाने का निर्णय लिया है । आगे माऊंट एवरेस्ट पर फतह के लिये वो क्राउड फंडिंग कर रहीं है और रायगढ के सम्मानीय नागरिको और उद्योगपतियो से अपील कर रही है कि फंडिंग करके उनका माऊंट एवरेस्ट मिशन सफल बनायें । इसके लिये उन्होने ‘”मिलाप एप” पर अपना आइ डी बना कर क्राउड फंडिंग कर रहीं है । जिसका QR CODE सलंग्न है और उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम आइ डी पर शेयर हो रहा है । साथ ही उन्हें गुगल पे , फोन पे , पे टीएम आदी से भी सहयोग कर सकते है ।
धन्य है ऐसी बेटियां जो समाज देश प्रदेश का गौरव बढा रही है साथ ही परिवार का ध्यान भी रख रहीं है । ज्ञातव्य है कि याशी तीन महाद्वीप दक्षिण अमेरिका , अफ्रीका व यूरोप के हाईयेस्ट पीक पर तिरंगा लहराने वाली पहली छत्तीसगढिया बिटिआ हैं । और माऊंट एवरेस्ट पर रायगढिया बिटिआ के कदम पडने से रायगढ का नाम इतिहास मे अमर हो जायेगा ।
याशी की अपील — सभी रायगढ वासियों से अपील करती हूँ कि आपका छोटे से छोटा सहयोग मुझे हौसला देगा और मेरे कदमो को मज़बूत करेगा । कृपया आगे आयें और मुझे आर्थिक सहयोग करें , धन्यवाद।
https://milaap.org/fundraisers/support-mountaineer
UPI ID: Jainyaashi24@okicici
Google pay/ phone pay No: 9425276456
Paytm No: 9340997730