Uncategorized

Raigarh News: मुस्लिम भाईयो और हंडी चौक यूथ समिति ने मोहब्बत ए शरबत से रामभक्तों का किया स्वागत

रामनवमी शोभायात्रा में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई ने गले लगाकर दिया कौमी एकता का संदेश
रामनवमी के शुभारंभ वर्ष से स्वागत कर रही मुस्लिम समुदाय

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 मार्च। रामनवमी के महापर्व पर भव्य शोभायात्रा का स्वागत पूर्व सभापति समाजसेवी सलीम नियारिया एवं हण्डी चौक युथ समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय और हंडी चौक समिति ने कौमी एकता और सद्भावना का परिचय देते हुए मोहब्बत ए शरबत एवं नानखटाई से किया।

विदित हो कि रायगढ़ शहर में रामनवमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय एवं हंडी चौक समिति द्वारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई को सार्थक करते हुए राम भक्तों को मोहब्बतें ए शरबत एवं नानखटाई से स्वागत किया गया वही राम भक्तों ने भी मुस्लिम भाइयों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए उन्हें गले से लगाया निःसंदेह रामनवमी की विशाल रैली को मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वागत करना अपने आप में सद्भावना और कौमी एकता को स्थापित करना है।


शोभायात्रा दौरान रामभक्तों को मुस्लिम भाइयों में जमीर अहमद वसीम खान वकील अहमद अतहर हुसैन शेख वाहिद शेख आसिफ शेख सद्दाम फारुख नोमान सुफियान और हण्डी चौक युथ समिति के सदस्य अंतर्गत अध्यक्ष आलोक शर्मा,दीपक शर्मा यश चोपड़ा शेख आसिफ अंकुर शर्मा,राजू गुप्ता, लोकेश पटेल, विजयंत खेदुलकर, सचिन तिरोले, अनुराग शुक्ला, रॉबिन चावला, नितेश तायल, विशाल तायल, रवि शुक्ला, कमलेश पंजाबी, पीयूष मित्तल, निशांत सारस्वत, सुयश तिरोले, अनुराग शर्मा, अमित शर्मा, इशू चावला, पीयूष चावल, सरवण वाजपेई, शिवम वाजपेई ने अभिवादन किया। मुस्लिम समुदाय से सलीम नियारिया ने कहा कि मोहब्बत के बिना अपना गुजारा हो नहीं सकता, राम के बिन नजारों का नजारा हो नहीं सकता । हमें अपना कहो चाहे हमें गैर तुम कह देना, नहीं है जो इंसानियत का हमारा हो नहीं सकता।

रायगढ़ शहर अमन और चैन का शहर है क्योंकि यहां ईद और दीवाली, नवरात्रि और रमजान एक साथ मनाई जाती है वही रामनवमी की शोभायात्रा जब से आरंभ हुई है हंडी चौक समिति एवं मुस्लिम समुदाय ने तहे दिल से समस्त राम भक्तों का स्वागत किया है और हिंदू समुदाय भी एकता की भावना को सदा स्थापित करते आ रहा है

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button