छत्तीसगढ़

Raigarh News: नलवा में नवीन जिंदल का 53वां जन्मदिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया

रायगढ़. 9 मार्च को आदरणीय चेयरमेन श्री नवीन जिंदल जी का 53 वां जन्मदिवस हर्षाल्लास के साथ नलवा स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड में मनाया गया । इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे नलवा मंदिर में श्री नवीन जी के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु एवं हर क्षेत्र में सफलता हेतु प्रार्थना एवं पूजा की गई। डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस.एस.राठी जी ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ रूद्राभिषेक एवं हवन किया, मंत्रोच्चार की गूंज के साथ सभी उपस्थित कर्मचारियों संयंत्र स्थित ओ. पी. जिंदल स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएएवं उनके परिवारों नेभी श्री नवीनजी के अच्छे स्वास्थ्य ,लंबी आयु एवं हर क्षेत्र में सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस. एस. राठी जी ने कंपनी के चेयरमैन को जन्मदिन की षुभकामनाएं देते हुये बताया की कैसे श्री नवीन जिंदल जी ने विजनरी लिडरशिप द्वारा जेएसपीएल को एक छोटे प्लांट से लेकर दुनिया के नक्शे पर एक बहुत बडे समूह के रूप में स्थापित किया।श्री एसएस राठी जी ने आगे बताया की नवीन जी का सपना है भारत को आत्मनिर्भर और विश्व में आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करना इसलिए हम विश्व स्तरीय क्षमताएं स्थापित करने के लिए एवं उनके मिशनष्विजन और वैल्यूजष् को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस. एस. राठी जी ने बताया की नवीन जिंदल जी महिला सशक्तिकरण पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए एक मार्गदर्शक हैं एवं रोल मॉडल के रूप में जाने जाते हैं। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा स्कूल और कॉलेज खुलवाए गए है। उनके द्वारा विश्वस्तरीय तकनीकी और वाणिज्यिक शिक्षा के लिए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है। जहां से पढ़ कर हजारों छात्र राष्ट्र विकास में अपना योगदान दे रहे हैं साथ ही उन्हे राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार सभी देशवासियों को दिलाने के लिए याद किया जाता है। श्री नवीन जिंदल ने कोर्ट के माध्यम से देश में हर रोज तिरंगा फहराकर देशप्रेम जताने का हक दिलाया। इसके लिये उन्होंने लंबा कानूनी संघर्ष किया।इस अवसर पर नलवा स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button