छत्तीसगढ़

Raigarh News: उत्साह के साथ मनाया गया नवीन जिन्दल का जन्मदिन…

जेएसपी फाउंडेशन की टीम ने वृद्धाश्रम, अनाथालय, विशेष बच्चों के केंद्र में भोजन की व्यवस्था की और खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण किया गया… एसएसडी पूंजीपथरा में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मार्च। पूर्व सांसद एवं जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्मदिन रायगढ़ में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान संयंत्र परिसर और शहर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिंदल सेंटर में कार्यपालन निदेशक के साथ सभी विभाग प्रमुखों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। वहीं जेएसपी फाउंडेशन की टीम ने वृद्धाश्रम, अनाथालय, विशेष बच्चों के केंद्र में भोजन की व्यवस्था की और खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। एसएसडी पूंजीपथरा में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन जिंदल के जन्मदिन को फिटनेस डे के रूप में मनाते हुए जेएसपी परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जेएसपी परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शाम को कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय सहित सभी विभाग प्रमुखों ने केक काटकर श्री जिंदल का जन्मदिन मनाया। जेएसपी फाउंडेशन की टीम द्वारा आशा— द होप में विशेष बच्चों एवं महिलाओं के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। फिर सभी विशेष बच्चों ने केक काटकर खुशियां मनाईं। जिंदल महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय, अर्चना त्रिवेदी, सुमन चौहान, दीपाली जैन, रजनी सिंह, नीरू सिंह, आरती तिवारी, जयंती चक्रवर्ती, लक्ष्मी चटर्जी, दिव्या कोहली, रंजू सिंह, मोनिका पांडेय सहित सीएसआर प्रमुख शिशिर तरफदार उपस्थित रहे। यहां विभिन्न गांवों के नवोदित खिलाड़ियों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। बालसमुंद स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए भोजन व्यवस्था की गई। इस दौरान सभी बुजुर्गों ने श्री जिंदल को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं और उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके अलावा चक्रधर बाल सदन, नीलांचल, उम्मीद ,घरौंदा, नई उम्मीद में भी बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। टीबी पीड़ितों को पोषण आहार का वितरण किया गया। एसएसडी पूंजीपथरा में इस अवसर पर अलग अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें श्रमिकों, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर स्वास्थ्य जांच कराई। नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर, अमलडीह में भोजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान संयंत्र प्रमुख कौशल शर्मा, विवेक पटनायक सहित सीएसआर टीम उपस्थित रही।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button