छत्तीसगढ़

Raigarh News: सांसद गोमती साय के मुख्य अतिथ्य में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम संपन्न .

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की भी रही उपस्थिति, युवाओं की रही उत्साहजनक भागीदारी

रायगढ़ । नगरपालिक निगम आडिटोरियम में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम रायगढ़ के सांसद श्रीमती गोमती साय के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के विशिष्ट आतिथ्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय डॉ.सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक भोजराम पटेल, प्रतिष्ठित आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी अमित पटेल, उत्तम मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गोमती सिंह, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष पाण्डेय की उपस्थिति एवं नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के संगठन व्यवस्था में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी चंद्र भूषण सिंह चौबे ने स्वागत उद्बोधन दिया तत्पश्चात आमंत्रित वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया ।

 


मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद गोमती साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपके भीतर अपार संभावना है और आप इस देश के भविष्य हैं अपने बचपन और युवावस्था का अनुभव सुनाते हुए सांसद गोमती साय ने कहा कि हम ग्रामीण परिवेश से जुड़े हैं और आज अपने मेहनत और श्रम के बल पर आगे बढ़े हैं आप लोग भी अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़े तो सफलता अवश्य मिलेगी । जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए आयोजन की सराहना की तथा युवा संसद जैसे कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के प्रतिभा को उन्नयन हेतु इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता बताई । युवा संसद कार्यक्रम में आमंत्रित प्रवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने युथ 20 एवं जी-20 के बारे में बताया । इसी प्रकार उत्तम मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह ने भी जी -20 के बारे में बताते हुए भारत को इसके अध्यक्षता मिलने को सौभाग्य की बात कही । राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने युवाओं की शक्ति जोश और उत्साह को राष्ट्र के लिए समर्पित करने हेतु शेरो शायरी के साथ जोशीला आह्वान किया । डॉ .सुशील कुमार एक्का ने देश की ताकत देश की दौलत और देश की इज्जत युवाओं को बताते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया वहीं भूतपूर्व सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कृषि अधिकारी अमित पटेल ने मिलेट्स एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपना वक्तव्य देकर युवाओं को प्रेरित किया। सांसद गोमती साय के साथ पहुंचे पूनम सोलंकी एवं सुभाष पांडेय ने भी अपना प्रभावशाली वक्तव्य देकर युवाओं को प्रेरित किया । इस अवसर पर युवाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सांसद महोदया के कर कमलों से विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कु . शांभवी तिवारी द्वितीय खेमराज एवं तृतीय योगेश्वर रहे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी तथा भारी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन स्वयंसेवक नवीन दुबे द्वारा किया गया जिसकी सराहना सांसद महोदया ने विशेष रूप से की । आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के राज्य पुरस्कार विजेता नीरज सहिस द्वारा किया गया ।

सासंद के हाथों खेल सामग्री एवं पुरस्कार वितरित ..
इस अवसर पर सांसद गोमती साय के हाथों रायगढ़ जिले के युवा मंडलों को खेल सामग्री का वितरण किया गया एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाअंजोर युवा मंडल ग्राम उच्चभिट्ठी को 25000 रु .का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से समस्त उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और गुलदस्ता भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही विशेष भूमिका ..
कार्यक्रम के सफल आयोजन में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राहुल गोस्वामी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मिलन प्रधान, नवा अंजोर से नीरज सहिस, करण सारथी, विवेक पुंज युवा मंडल के नंदकिशोर दुबे , नवीन दुबे, नवा सोच नवा विचार युवा मंडल से सुशांत पटनायक, पूर्णिमा सिदार, अंजली सोनी, अनुजा, आलोक रंजन इत्यादि की भूमिका रही ।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button