छत्तीसगढ़

Raigarh News: नवीन जिंदल के जन्मदिवस पर युवा टीम ने वृद्धश्रम में वितरण किये खाद्य सामग्री… वृद्धजनों ने नवीन जी के लिये पढ़ा आशीर्वचन

रायगढ़. उद्योगपति नवीन जिंदल के जम्मदिवस पर शहर की युवाटीम शेख ताजीम दीपक आचार्य शशांक षड़ंगी अनिल पटेल रामनन्दन यादव एवं युवाओं ने वृद्धाश्रम जाकर खाद्य सामग्री फल बिस्किट आदि वितरण किया वृद्धजनों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वचन प्रदान किया।

शहर की युवा टीम जो हमेशा जनसेवा की भावना से ओतप्रोत होकर कार्य करते रहती है शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य विषयो पर आमजन के हित के लिये कार्य करते है उसी तारतम्य में आज नवीन जिंदल के जन्मदिवस पर नर सेवा नारायण सेवा अंतर्गत वृद्धाश्रम जाकर वृध्दों को खाद्य सामग्री वितरण किया संमस्त वृद्धजनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिया।

शेख ताजीम ने बताया कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सोच को रखते हुए हमने श्री नवीन जिंदल जी के जन्मदिवस को यादगार बनाने छोटा सा प्रयास कर खाद्य सामग्री वितरण किया इस तरह के कार्य से हमें आत्मिक शांति मिलती है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button