छत्तीसगढ़

Raigarh News: भूपेश के बजट को ओपी चौधरी ने बताया निराशा जनक… झूठे वादे करने वाली सरकार ने किया धोखे का बजट पेश… भूपेश के भरोसे के बजट की ओपी ने पोल खोली

रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार द्वारा चुनावी साल में पेश किए गए बजट को निराशा जनक बताते हुए कहा झूठे वादे करने वाली सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा है l भूपेश सरकार द्वारा बजट भाषण में नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी पूरी तरह नदारद है l चार सालो तक इन योजनाओं को अपनी अहम योजना बताने वाली सरकार ने बजट में एक भी शब्द का उल्लेख नही किया l इससे सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया l भूपेश सरकार ने भी मान लिया है कि ये योजनाएं पूरी तरह से असफल हो चुकी है।बजट का आकार में खास बढ़ोत्तरी नहीं होने का जिक्र भी ओपी ने किया l गत वर्ष पेश बजट 1 लाख 4 हजार करोड़ का था l तीन अनुपूरक बजट में बढ़कर 1लाख 12 हजार करोड़ रुपए का हो चुका है। 2023-24 के मुख्य बजट में केवल 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया l 9 हजार करोड़ रूपए की बढ़ोत्तरी को ओपी ने इस अपर्याप्त बताया l सरकार का खजाना खाली है l जन कल्याण एवं राज्य के विकास हेतु सरकार के पास न ही कोई विजन है और न ही कोई दृष्टि है।

भाजपा की रमन सरकार के कार्यकाल का स्मरण कराते हुए भाजपा नेता ने कहा भाजपा कार्यकाल के दौरान हर पांच साल में बजट का आकार दुगुना हो जाता था, लेकिन इस सरकार में बजट डेढ़ गुना भी नहीं हो पाया l इसे भूपेश सरकार की विफलता निरूपित किया l भाजपा सरकार के दौरान दुगुने हुए बजट का आकडा उपलब्ध कराते हुए बताया कि सन 2003-04 के दौरान 9156 करोड़ का बजट बढ़कर 2008-09 में 18282 करोड़ रुपए का हो गया l

 

वही 2013-14 के दौरान बजट दुगुना होकर 30,725 करोड़ रुपए हो गया l दुगुना होने का क्रम जारी रहा 2018-19 के दौरान यह बजट 83,179 करोड़ रुपए का पेश किया गया l इस तरह भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पांच सालो में बजट दुगुना होता रहा l भूपेश सरकार के इस बजट को आखिरी बजट बताते हुए ओपी ने कहा भूपेश सरकार जनता को छलना नही छोड़ पाई l जन घोषणा पत्र के वादे आज भी अधूरे है l विधवा पेंशन योजना के 1000/- के वादे पर केवल 500/- दिया जा रहा l महतारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक माता को 500 रुपए देने का वादा भुलाया गया l

मितानिनों को 5000 रुपए मासिक वेतन का वादा कर मात्र 2250 रुपए देने की घोषणा की गई l वादो के अनुसार अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया l विद्या मितान का नियमितीकरण नहीं किया गया।

ओपी चौधरी ने कहा बजट बड़ा बताया गया लेकिन पूंजीगत व्यय अभी भी 15% है l इसका आशय यह है कि विकास कार्य नही होंगे और सड़को के गड्ढे बढ़ेंगे, नई सड़कें पुल पुलिया का निर्माण नहीं होगा। व्यापार उद्योग के बारे में बजट में कोई उल्लेख नहीं है l बजट में नए रोजगार की संभावना नही है l बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने बताया कि गत वर्ष कोई ऋण नही लिया गया l जबकि बजट के दस्तावेजो में 2022-23 में 9900 करोड़ का बाजार ऋण लिया गया है। भूपेश सरकार ने भोले भाले छतीसगड़िया को कर्जे में ला दिया l प्रदेश की जनता इस गुनाह के भूपेश सरकार को माफ नही करेगी l इस तरह ओपी चौधरी ने भूपेश के भरीसे के बजट के दावे की पोल खोल दी l

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button