छत्तीसगढ़

Raigarh News: कांग्रेस भवन रायगढ़ से केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध निकाली गई शांति मार्च मशाल रैली

खनिज निगम अध्यक्ष ,केबिनेट मंत्री व विधायक गण हुए शामिल

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 मार्च 2023। शुक्रवार को शाम 6 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आव्हान एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी खनिज निगम अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी,धायक श्री प्रकाश नायक जी विधायक श्री चक्रधर सिदार जी उपस्तिथि में एवम जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय श्री अरुण मालाकार जी एवम अनिल शुक्ला जी के अगुवाई में केंद्र सरकार के नीतियों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस भवन से शांति मार्च एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल की अगुवाई में मशाल यात्रा निकाली गई। इस दौरान अपने वक्तव्य में खनिज निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ने कहा आज विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज आम आदमी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष 4 बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते है तो उनको बोलने नहीं दिया जाता, उनका माइक बंद कर दिया जाता है, सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुये संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते है। केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुये अनर्गल बयाबाजी करते है और जब इन सबसे भी राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षड़यंत्र रचा जाता है।राहुल गांधी की संसद सदस्यता को जल्दबाजी में समाप्त करने की सरकार की मंशा स्पष्ट दिखती है यहां ये देखना आवश्यक है कि इस देश के लोकतंत्र को किस प्रकार नष्ट किया जा रहा है। जिसे हाल में हुए घटनाक्रम से समझना होगा।

साथियों राहुल गांधी के ऊपर यह सारी कार्यवाही क्यों की गयी? इसका एकमात्र कारण है राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री की दुखती रग पर हाथ रख दिया। उन्होंने मोदी के निकट सहयोगी अडानी के घोटालेबाजी और अडानी-मोदी के गठबंधन पर आवाज उठाया। उन्होंने दो सवाल पूछे थे-
पहला क्या अडानी की शेल कंपनियों में ₹20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं ? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है? ये किसकी शेल कंपनियां हैं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही हैं। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है? इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है?

और दूसरा सवाल प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने श्री अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में, हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में, बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के) के चेयरमैन के साथ बैठे श्री नरेंद्र मोदी और श्री अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर $1 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था, के बारे में दस्तावेज दिए। वहः भी सबूत के साथ। मोदी सरकार ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया उल्टे राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और श्री राहुल गांधी के भाषण (लगभग पूरी तरह से) को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
अपने वक्तव्य में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा-भाजपा अब झूठा हौवा खड़ा कर रही है कि श्री राहुल गांधी ने ओबीसी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी से एक सवाल किया था! ध्यान भटकाने का एक और बोगस हथकंडा! जो व्यक्ति एकता फैलाने के लिए “भारत जोड़ो यात्रा“ में 4000 किलोमीटर पैदल चल सकता है, वो कैसे एक समुदाय को निशाना बना सकता है?
दुर्भावना का विषय यह भी हुआ सूरत, गुजरात में एक निचली अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर- भाजपा ने श्री गांधी को लोकसभा में उनकी सदस्यता को रद्द करने के लिए “बिजली की गति“ से काम किया, भले ही अदालत ने उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया था! भाजपा श्री राहुल गांधी से इतना डरती क्यों है ?
वहीं अपने ववतव्य मे कहते हुए लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने कहा हम न्यायिक प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। आगे हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के तीन दिन के अंदर लोकसभा के गृह समिति ने राहुल गांधी को मकान खाली करने के लिये 30 दिन का नोटिस दे दिया। यह सारी कार्यवाही यह बताने के लिये पर्याप्त है कि इस देश में तानाशाही और असहिष्णु सरकार चल रही है।और वहीं अपने वक्तव्य में जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार ने कहा भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा – संसद को बाधित कर रही थी और इसे काम नहीं करने दे रही है। और ये सिर्फ अडानी को बचाने के लिए व ध्यान भटकाने की एक साजिश थी। जबकि संयुक्त विपक्ष इस पर JPC (संयुक्त संसदीय समिति) चाहता है। वहीँ सदन में श्री राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रियों द्वारा हमला किया गया। लोक सभा अध्यक्ष महोदय को राहुल जी ने दो लिखित अनुरोध भी किये थे कि उन्हें बोलने दिया जाए इसके बाद तीसरी बार अध्यक्ष जी से मीटिंग भी की पर तीन अनुरोधों के बावजूद अध्यक्ष जी ने संसद में उन्हें बोलने का अवसर देने से इनकार कर दिया। इससे साफ़ पता चलता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो ।अपने वक्तव्य में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा जय-भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत* अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार,लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली के प्रदेश प्रभारी विधायक श्री देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में कांग्रेस कमेट द्वारा दिनाँक 31 मार्च को शाम शांति मार्च मशाल रैली जिला कांग्रेस भबन से निकाली गई जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करना है केंद्र सरकार में बैठे लोग विपक्षी पार्टियों की अनदेखी कर रहे है और अपने उद्योगपति मित्र अडानी के बचाव में लगी साफ दिख रही है । ऐसे में नाना प्रकार के हथकंडों से अपने मित्र साथियों का बचाव कर रहे है जो इन दिनों किसी से छिपा नही है मसलन इनकम टैक्स रेड ई डी की रेड और तमाम जांच एजेंसियां को केवल विरोध के स्वर कुचलने में लगा दी गईं। लेकिन हम इनसे नहीं डरेंगे हम मुकाबला करेंगे और लड़ेंगे।
आज के इस कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस जन महिला कांग्रेस, सेवादल,युवा कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस,एन एस यू आई,मज़दूर कांग्रेस,अल्पसंख्यक विभाग,किसान कांग्रेस ,इंटक कांग्रेस,महिला इंटक,विधि विभाग,सोशल मीडिया,अनुसूचित जाती, जनजाति,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,खेल प्रकोष्ठ,व्यपार प्रकोष्ठ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,जिला कांग्रेस के सम्मानित वरिष्ठगण, एवम नगर निगम के सम्मानित पार्षदगण,एल्डरमेन उपस्थित थे।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button