Raigarh News: राममय होगा रायगढ नगर 30 मार्च को निकलेगी भगवान रामचंद्र की भव्य और विशाल शोभायात्रा
बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े रामभक्तों ने हिस्सा लिया
रायगढ़ 12 मार्च : सवा करोड़ हिंदुओं की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण दिवस रामनवमी के दिन नगर में भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी। रामनवमी के अवसर पर रायगढ़ में निकलने वाली शोभायात्रा का प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर तक बोलबाला है। इसवर्ष रामनवमी 30 मार्च को है जिसे लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय श्री अग्रसेन भवन में श्री रामनवमी आयोजन समिति ने बैठक आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक,राजनैतिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने रामनवमी को और कैसे बड़े रूप व नए रूप में बनाया जाए इसके लिए अपने सुझाव दिए। सभी ने रामनवमी के आयोजन में तन,मन,धन से सहभागिता निभाने का निश्चय किया।
इसवर्ष रामनवमी का स्वरूप और वृहद होगा। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। शोभायात्रा यात्रा होने वाली कमियों में सुधार व इसे और अच्छे से कैसे किया जाए इसके लिए उपस्थित रामभक्तों ने सुझाव दिया।सभी के सुझावों का आयोजन समिति ने स्वागत करते हुए उन्हें अमल करने का आयोजन समिति ने विश्वास दिलाया। अगली कड़ी में नगर में निवासरत 60 से अधिक हिन्दू समाजो के बैठक रखी जायेगी। शोभायात्रा में हर समाज द्वारा झांकी आदि निकाली जावेगी।अग्रसेन भवन को श्री रामनवमी आयोजन की अस्थायी कार्यालय बनाया गया है। जहाँ रामनवमी की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक रामभक्तों को इस आयोजन में अपनी उपस्तिथि देने की अपील की है।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप गर्ग,दीपक पांडे,आशीष ताम्रकार,जयंत ठेठवार,अनिल शुक्ला, उमेश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल (चीकू),सुनील रामदास,गुरूपाल भल्ला,बजरंग अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल,रामचन्द्र शर्मा,नन्दलाल मोटवानी,अलोक सिंह, कौशलेश मिश्रा,अरुण कातोरे,मुकेश मित्तल कलानोरिया,कुलदीप नरसिंह,राकेश पाण्डे,आशीष यादव,सौरभ अग्रवाल,आशीष जयसवाल,प्रवीण द्विवेदी, प्रदीप राठौर,प्रकाश निगानिया नरेंद्र ठेठवार,रामजाने भारद्वाज,पूजा चौबे,ओमकार तिवारी,आशीष अग्रवाल,रजत अग्रवाल,जुगनू राठौर, कृष्णानन्द उपाध्याय,संदीप सिंग,देवांश पांडेय,लक्ष्मी नारायण चौहान,पुकराम श्रीवास,खगेश्वर श्रीवास,मनीष चौधरी,रूपेश डनसेना,खुलेश्वर साहू,अमित सिंह,सुरेश निर्मलकर,कपिल पंडित,कुंदन सिंह,प्रतीक अग्रवाल, करन अग्रवाल,जीतू अग्रवाल,सोनिक अग्रवाल,बाबा शर्मा,अनुदीप मिश्रा, विनय दुबे,संतोष बहिदार,विनायक षडंगी,सत्यप्रकाश शर्मा,केदारनाथ स्वर्णकार, अजय अग्रवाल,कैलाश यादव,सुरेंद्र दुबे,सुयश पांडे,बादल सिंह,दुर्गेश महंत,दिप अग्रवाल,आकाश ठाकुर,अनिल सिदार,अभिषेक पंडा, राहुल पटेल,अनुज थापा,राज शर्मा, आशु चौहान, अमन मिश्रा, कैलाश साव, तुषार चतुर्वेदी, वैभव ठाकुर, अभिषेक पांडेय, नंदकिशोर यादव, सोनू देवांगन, सोमेश देवांगन, प्रतीक देवांगन,पियूष मेहर, ओम जायसवाल,पवन मेहर,अनिमेष देवांगन,बंटी साव,विकास अग्रवाल, सुनील दत्त शर्मा,अशोक शर्मा, विजय शर्मा वीरभान,अमित सिंह,हर्ष यादव, सजन श्रीवास,सुशांत मेहर,योगेंद्र राजपूत,लक्ष्मी साहू, लखेश्वर मिरी, तारा श्रीवास, कपिल सोलंकी, अमित यादव, कुलदीप नरसिंह,पूजा चौबे,पूजा महंत,बबलू नायक,संगीता चौहान, संगीता पूजा तिवारी, सुभद्रा सिंह,कोशलेश मिश्रा,दयाराम धुर्वे, रतिंद्र राय,देवजीत सिंह,लक्ष शर्मा, दीपक मित्तल,अधीश रतेरिया,आलोक सिंह,गणेश घोरे,कमल शर्मा,बंटी सिंह, अंकुर गोरख,सुजीत लहरे,नरेन्द्र चौबे, नवीन बैरागी,शिवम आचार्य,कौशल अग्रवाल,गौरव साव,अजय सिंह, प्रकाश अग्रवाल,राहुल यादव,नितेश ठेठवार,विवेक थवाईत,राकेश नामदेव, रिंकू नामदेव,सल्लू चौहान,ऋषभ चौहान,आनंद बेरीवाल,सुभाष अग्रवाल, हेम कुमार,तरुण शर्मा सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित थे। उक्त प्रेस विज्ञप्ति आयोजन समिति के सदस्य प्रकाश निगानिया ने जारी की।