Raigarh News: नेतनागर में नहर निर्माण कार्य को लेकर विवाद जारी… किसानों के साथ धरने पर बैठे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक
विधायक ने नहर निर्माण के काम को कराया बंद.. कहा ग्रामीणों के साथ प्रशासन दोबारा बात करें
बिना ग्रामीणों के सहमति के कार्य नहीं होगा
कल ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मचाया था हंगामा
एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, जूटमिल टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 मार्च। जिले की पुसौर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेतनागर में केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य को लेकर चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है कल जहां आस पास के किसानों व ग्रामीणों ने नहर निर्माण का कार्य बंद करने को लेकर जमकर हंगामा मचाया था वहीं आज फिर से नहर निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा शुरू किये जाने से ग्रामीण भड़क गये और फिर से धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया जिसकी जानकारी मिलने पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक भीन मौके पर पहुंच गये और काम को बंद कराते हुए वे भी ग्रामीणों के साथ जेसीबी के सामने धरने पर बैठ गये हैं। विधायक का कहना है कि ग्रामीणों के साथ प्रशासन दोबारा बात करें, बिना ग्रामीणों के सहमति के निर्माण कार्य नहीं होगा। वहीं ग्रामीणों के हंगामा को देखते हुए रायगढ़ एसडीएम, पुसौर तहसीलदार, रायगढ़ सीएसपी, जुटमिल टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची है। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बात-चीत रह रही है।
आपको बता दें कि कल केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य को लेकर नेतनागर में किसानों ने जमकर हंगामा मचाते हुए वहां पहुंची प्रशासन की टीम को घेर लिया और भारी नारेबाजी करते हुए काम को रूकवा दिया था। यह हंगामा उस वक्त हुआ जब केलो बांध की नहर बनाने के लिये स्वीकृत जमीन पर प्रशासन की टीम पहुंची और जैसे ही काम शुरू हुआ तो किसानों ने तत्काल काम रोकने की मांग करते हुए अधिकारियों को घेर लिया था। जानकारी मिलते ही जूटमिल थाने की पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर शांत किया और इसी बीच प्रशासन की टीम ने भी मौके की नजाकत देखते हुए काम को बंद कर दिया था।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के ग्राम नेतनागर सहित आसपास के एक दर्जन गांव में केलो परियोजना के अधूरे काम को पूरा करने के लिये विभाग की टीम पहुंची थी। साथ ही साथ इस इलाके में केलो बांध का पानी किसानों के खेत तक पहुंचे इसके लिये कुछ सालों पहले केलो बांध की नहर पर भी स्वीकृति मिली थी, कुछ कारणों से यह काम नही हो पाया था, जब अचानक आज केलो परियोजना विभाग की टीम गांव के उस स्थान पर पहुंची तब किसानों ने मोर्चा खोल दिया।