Raigarh News: रायगढ़ के पूर्व चेंबर अध्यक्ष एवं रायगढ़ व्यापारी संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल पिछले 2 माह से अस्वस्थ… रायपुर रेफर, उनका स्वास्थ्य स्थिर
रायगढ़, 10 मार्च2023/ रायगढ़ के सर्वमान्य व्यापारी नेता पूर्व चेंबर अध्यक्ष एवं रायगढ़ व्यापारी संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल पिछले 2 माह से अस्वस्थ हैं। एवं घर पर ही चिकित्सकों की देख रेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें होली से पूर्व डॉक्टर रूपेंद्र पटेल जी देख रेख में अशर्फी देवी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें गहन चिकित्सा के लिए जिंदल रेफर किया गया। जिंदल में वहां के चिकित्सकों ने उनके कुछ आवश्यक परीक्षण करने के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया है । आज शाम 4:00 उन्हें सड़क मार्ग द्वारा एंबुलेंस से रायपुर ले जाया गया है सूचना के अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के व्यापारियों की इस सशक्त आवाज ने विगत 25 वर्षों से संघर्ष की राह पर चलते हुए कई ऐसे कार्य और योजनाएं शासन के द्वारा संपादित करवाई है जो मील का पत्थर है। वह सदैव ही हर नागरिक और व्यापारी के सुख दुख में खड़े नजर आते हैं। रायगढ़ में टर्मिनल के लिए उनके नेतृत्व में किया गया रेल आंदोलन अपने आप में उनके शौर्य और संघर्ष का उदाहरण है। उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले साथी हीरा मोटवानी ने बताया कि अभी उनका स्वास्थ्य पूरी तरह स्थिर है पहले से बहुत इंप्रूवमेंट है और वे पूरी तरह सजग हैं। आशा है कि रायपुर में परीक्षण के पश्चात उन्हें जो चिकित्सा मिलेगी उससे वे जल्दी ही स्वस्थ होकर वापस आएंगे । रायगढ़ टॉप न्यूज़ परिवार ऐसे संघर्षशील व्यक्तित्व को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रायगढ़ के सभी सुधि जनों से अपील करता है कि वह ऐसे जुझारू व्यक्तित्व के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।