Raigarh News: रोटरी रॉयल रायगढ़ ने प्रस्तुत की रंग बरसे की होली
क्लब में शामिल चार नए मेम्बरो का रोटरी परिवार में स्वागत किया गया
इस प्रोग्राम में क्लब के 37 परिवारों द्वारा प्रोग्राम का लुप्त उठाया
रायगढ़ टॉप न्यूज 11 मार्च। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा होली में रंग बरसे का नज़राना के रूप में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था। क्लब के सभी मेम्बरो द्वारा खूब एन्जॉय किया गया । क्लब में शामिल चार नए मेम्बरो का रोटरी परिवार में स्वागत किया गया । प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रोग्राम चेयरमैन रोट मनीष अग्रवाल (गणगौर) क्लब अध्यक्ष रोट विजय अग्रवाल, क्लब सचिव रोट मनोज अग्रवाल,एवं क्लब के सभी सदसयो का पूरा सहयोग मिला ।
क्लब के सभी मेम्बरो को होली के अवसर पर टाइटल प्रदान की गई, इस टाइटल को रोट पूजा मनीष अग्रवाल (गणगौर),एवं कविता सुशील रामदास अग्रवाल द्वारा बहुत ही सूंदर रूप में प्रस्तुत किया गया जिसकी क्लब के सभी मेम्बरो द्वारा सरहाना की गई ।
प्रोग्राम चैयरमेन रोट मनीष अग्रवाल (गणगौर)एवं रोट पूजा मनीष अग्रवाल ने इस प्रोग्राम के लिए काफी मेहनत की और नई सोच से शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया । इस प्रोग्राम में क्लब के 37 परिवारों द्वारा प्रोग्राम का लुप्त उठाया गया जिसके लिये जितनी तारीफ की जाए कम है ।