छत्तीसगढ़

Raigarh News: जेएसपी के लिए सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता: सब्यसाची

जेएसपी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन
आगामी सप्ताह में होंगे सुरक्षा जागरूकता के विविध आयोजन
संयंत्र के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा मनाया जा रहा सप्ताह
कार्यपालन निदेशक ने किया आयोजन का उद्घाटन

रायगढ़. “जिंदल स्टील एंड पॉवर के लिए सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। जीरो हार्म हमारा लक्ष्य है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने अत्याधुनिक उपकरण लगाए हैं। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि सुरक्षा से जुड़ी छोटी—छोटी सावधानियों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर इस लक्ष्य को हासिल करने में अपना पूरा सहयोग दें।” जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने उपरोक्त उद्गार राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह उत्साह के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। सप्ताह के अंतर्गत आगामी सप्ताह में संयंत्र और आसपास के क्षेत्र में जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संयंत्र के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।


52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर 4 से 10 मार्च तक जेएसपी के रायगढ़ संयंत्र में बड़े पैमाने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के पहले दिन 4 मार्च को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत सुबह 8 बजे संयंत्र के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। रैली में संयंत्र में बरती जाने वाली सावधानियोंं के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली जानकारियों से सुसज्जित सुरक्षा रथ भी साथ था। पोलो ग्राउंड से यह रैली पुराने क्लब हाउस मैदान पर जाकर सभा के रूप में समाप्त हुई। यहां ईडी श्री बंद्योपाध्याय ने सुरक्षा ध्वज फहराकर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जीवन के हर पहलू में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति सुरक्षा संबंधी दिशा—निर्देशोंं के पालन को अपनी जिम्मेदारी समझकर इसे अपने जीवन में आत्मसात कर ले। उन्होंंने कार्यस्थल पर विश्वस्तरीय सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि जेएसपी प्रबंधन हमेशा से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है। इसे सुनिश्चित करना जेएसपी परिवार के सभी सदस्योंं की जिम्मेदारी है।

इससे पहले जेएसपी के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख जितेन्द्र परिदा ने स्वागत उद्बोधन के साथ सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमोंं का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि ओएचएस विभाग द्वारा पिछले पखवाड़े से ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमोंं और स्पर्धाओं का आयोजन इस तारतम्य में किया जा रहा है। सप्ताह के अंतर्गत कर्मचारियोंं के साथ ही गृहिणियोंं एवं बच्चोंं के लिए भी सुरक्षाा जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संयंत्र के साथ ही आसपास के गांवों में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम के दौरान ईडी श्री बंद्योपाध्याय ने सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए लाए गए अत्याधुनिक वाहन का उद्घाटन किया। इस वाहन के माध्यम से 3—डी एनिमेशन के साथ विभिन्न वीडियो द्वारा कार्यस्थल और सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण किसी भी जगह पर रोचक तरीके से दिया जा सकता है। इसमें विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल का उपयोग किया गया है। आयोजन में ओएचएस विभाग के मनोज पाल सिंह, कुमार रंजन, सीमांचल पंडा, रूपेन्द्र साहू, विजय साहू, दीपक गणनायक, ब्योमकेश, कृष्णा बंजारे, रमेश सिंह, इच्छाप्रीत सिंह, विश्वरंजन, शशिकांत, डॉक्टर प्रधान आदि शामिल रहे।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button