Raigarh News: थाना धरमजयगढ़ के औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसएसपी सदानंद कुमार
थाने के अपराध, शिकायत और मर्ग की समीक्षा, लंबित मर्ग पर जताए नाराजगी, समय सीमा पर निकाल के दिए निर्देश
थाने और स्टाफ क्वार्टर का किया गया निरीक्षण, थाना प्रभारी को नए क्वार्टरों का प्रपोजल तैयार करने का निर्देश
रायगढ़ । आज ऑफिस कार्य बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार द्वारा थाना धरमजयगढ़ का औचक निरीक्षण पर पहुंचे। जिले का पदभार लेने पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने मैराथन थाना निरीक्षण दौरान धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार, कापू का निरीक्षण किया गया था। अपने आकस्मिक निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा तथा थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव से क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों की जानकारी लिया गया तथा थाने के पेंडिंग अपराध, शिकायत, मर्ग का समीक्षा किये । इस दौरान वे अपराध, मर्ग की जांच कर रहे विवेककों से लंबित के कारणों की जानकारी लिए और कई लंबित मर्ग प्रकरणों के लंबित के कारणों पर नाराजगी जाहिर कर थाना प्रभारी को शीघ्र जांच पूर्ण कराकर अवगत कराने कहा गया ।
उन्होंने थाना प्रभारी को थाने की शासकीय संपत्ति का अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किए तथा थाने में उपलब्ध आर्म्स एवं अन्य शासकीय संपत्तियों का रखरखाव बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिये। अपने निरीक्षण दौरान उन्होंने थाने के मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, मुंशी कक्ष, वायरलेस रूम, हवालात का निरीक्षण किया गया तथा थाना स्टाफ से चर्चा कर थाने के पीछे स्टाफ क्वार्टर जाकर पुलिस परिवारजनों से चर्चा किए। उनकी समस्याएं व आवश्यकताओं की जानकारी लिए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को नए क्वार्टर का प्रपोजल पुलिस कार्यालय भेजने निर्देशित किया गया गया तथा क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार जनचेतना, पुलिस चौपाल, चलित थाना आदि का आयोजन कर जागरूकता कार्यक्रमों को अनवरत जारी रखने के निर्देश दिए तथा रात्रि गश्त दौरान नगर के बैंक, सराफा दुकान, महत्वपूर्ण शासकीय भावनों को चेक करने व लगातार सामाजिक बुराई जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है ।