छत्तीसगढ़
Raigarh News: सुनील लेंध्रा ने दी होली पर बधाई
रायगढ़ :- होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई का संदेश बताते हुए सुनील लेंध्रा ने होली पर्व पर शहरवासियों को बधाई दी l होली का यह त्यौहार जीवन में खुशियों का रंग घोलता है l आपसी वैमनस्यता को भुलाकर भाई चारे का संदेश देने की अपील भी की है l होली पारंपरिक त्यौहार है और होलिका दहन सभी के लिए संदेश है झूठ बोलने वालो को एक दिन जलना पड़ता है और ईश्वर को भक्ति करने वालो को कितना भी जलाने का प्रयास किया जावे उन्हे भगवान सुरक्षित रखते है l