Raigarh News: महापौर ने मांगा सर्वहारा वर्ग से बजट के लिए सुझाव, 15 मार्च तक अवश्य दे सुझाव -महापौर
रायगढ़, 10 मार्च2023/ रायगढ़ नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर जानकी काटजू ने शहर विकास को ध्यान में रखते हुए आगामी मार्च में पेश होने वाले बजट हेतु हर वर्ग से सुझाव मांगा है ज्ञात हो कि राज्य सरकार के सकारात्मक बजट के बाद अब रायगढ़ नगर निगम शहर सरकार महापौर जानकी काटजू द्वारा पानी बिजली सड़क शिक्षा स्वास्थ्य धार्मिक सांस्कृतिक आदि को ध्यान में रखते हुए सर्वहारा वर्ग अंतर्गत जनप्रतिनिधि व्यापारी पत्रकार आम नागरिक से अपील किया है की मार्च में पेश होने वाले बजट के लिए सकारात्मक एवं सार्थक बजट के सुझाव एक हफ्ते 15 मार्च तक लिखित रूप में नगर निगम आ कर दे सकते हैं ताकि वित्तीय बजट में समस्त आम नागरिकों को लाभ मिल सके।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि हमने आगामी दिनों में पेश होने वाले बजट के लिए शहर के समस्त वर्ग से 15 मार्च तक सुझाव मांगा है ताकि सर्वहारा वर्ग को उस बजट का लाभ मिल सके।