Raigarh News: जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विश्व दिव्यांगजन दिवस पर किए गए विविध आयोजन
रायगढ़. विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जेएसपी फाउंडेशन द्वारा रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों का आयोजन किया गया। इसमें विशेष बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विशेष बच्चों को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिंदल आशा का संचालन किया जाता है और इसके साथ प्रशिक्षण व पुनर्वास केंद्र भी संचालित किये जाते हैं। इसमें आसपास के गांवों के विशेष बच्चे संस्थान द्वारा संचालित बस से नियमित रूप से आते हैं।
विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में विशेष बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिंदल स्टील एण्ड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने कहा कि जिंदल आशा में आने से हमेशा अपनेपन की अनुभूति होती है। इन बच्चों की चुनौतियां हमसे कहीं अधिक है, इसलिए इन्हें लेकर हमारी जिम्मेदारियां भी अधिक हैं। जरूरत है कि इन बच्चों के मनोबल को बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा सके। कार्यक्रम में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सत्येन्द्र सिंह, अरविंद भगत, वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट शोमेन चटर्जी, जिंदल लेडिज क्लब की सदस्य श्रीमती दीप्ति भगत, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, दीपाली जैन और सीएसआर प्रमुख रंजन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। दो दिवसीय आयोजन का समन्वय जिंदल आशा प्रमुख गौरव कपूर ने किया।
सांस्कृतिक संध्या में विशेष बच्चों ने गीत, संगीत, योगा आदि की प्रस्तुति से सभी उपस्थितों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आकर्षण विशेष बच्चों के साथ उनके अभिभावकों का रैंप वॉक रहा, इसमें जिंदल आशा के प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रीय—अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नृत्य व योग की प्रस्तुति दे चुकी जिंदल आशा की प्रशिक्षिका चंचला पटेल और मोहन आदित्य को विभिन्न मंचों पर ताइक्वांडों के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा दिव्यांगजनों को एल्बो क्रच, एएफओ, सीपी व्हीलचेयर वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के एक दिन पहले ओपी जिंदल स्कूल मैदान में विशेष बच्चों के लिए रोचक खेलों का आयोजन लिया गया। इस दौरान सॉफ्ट बाल थ्रो, हिट द टारगेट, रिले रेस, गोला फेंक इत्यादि खेलों का विशेष बच्चों ने आनंद लिया।