Raigarh News: बालिका से छेड़खानी करने वाला युवक गया जेल, कोतरारोड़ क्षेत्र का मामला
रायगढ़ । दिनांक 08.03.2023 को थाना कोतरारोड़ क्षेत्र की बालिका अपने परिजनों के साथ थाने आकर निर्मल बघेल (21 साल) के विरूद्ध छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी । बालिका बतायी कि पिछले दो माह से निर्मल बघेल स्कूल आते जाते छेडछाड कर परेशान करता था, जिसे घरवालों को बतायी तो निर्मल बघेल को समझाये थे । दिनांक 07.03.2023 की रात अचानक निर्मल घर के परछी में आ गया और सोयी अवस्था में बेज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा, शोर मचाने पर निर्मल भाग गया । दूसरे दिन दिनांक 08.03.2023 को सुबह किराना दुकान जाते समय भी निर्मल हाथ पकड़ लिया, जिसे घरवाले देख लिये तब निर्मल घरवालों को देखकर निर्मल बघेल वहां से भागा । परिवार में सलाह मशवीरा कर थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा आरोपी निर्मल बघेल पर धारा 354, 354 आईपीसी 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाए जिसे कल ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां आरोपी का ज्युडिसियल रिमांड प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।