क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर BREAKING: दूल्हा-दुल्हन मर्डर मिस्ट्री:लड़की की लाश बिना कपड़ों के मिली, पति ने 15 बार चाकुओं से गोदा, कांड से पहले कर रहा था अजीब हरकतें

मंगलवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। दो दिन पहले ही इस युवक की युवती से लव मैरिज हुई थी। बंद कमरे में पति-पत्नी के बीच कुछ ऐसा हुआ कि युवक ने चाकुओं से वारकर पत्नी की हत्या की। जब कमरा खोला गया तो युवक की भी लाश मिली, उसने खुदकुशी की या नई नवेली दुल्हन के वार से मारा गया इसकी जांच पुलिस कर रही है। प्यार का सफर जो 19 तारीख को इस जोड़े के निकाह के साथ शुरू हुआ वो 21 फरवरी की रात दोनों की जिंदगियों के साथ खत्म हो गया, और पीछे छोड़ गया है कई तरह के सवाल।

मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके से बृजनगर का है। अब ये बात भी सामने आ रही है कि दूल्हे असलम (22) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पड़ोस मे ंरहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार को वो अजीब हरकतें कर रहा था। बहकी-बहकी बातें कर रहा था, उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। युवक के ब्लड प्रेशर की दवाएं लेने की बात भी सामने आई है।

असलम पेशे से मेकैनिक था। दो दिन पहले ही निकाह के बाद राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानों (22) असलम की पत्नी बनकर बृज नगर के असलम के मकान में आई थी। मंगलवार रात को ही रिसेप्शन था। सभी लोग तैयार हो रहे थे। असलम और उसकी पत्नी कमरा भीतर से बंद करके तैयार होने गए थे तभी कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं और दोनों की लाशें बाहर निकाली गईं। कहकशां के शरीर पर कपड़े नहीं थे, पड़ोसियों ने ही पुलिस को खबर दी थी।

15 बार मारा चाकू
दुल्हन कहकशां के पेट, सीने, बांह और दोनों हाथाें पर जगह-जगह चाकू से मारे जाने के निशान हैं। शव की हालत देखने के बाद पता चला है कि उसके शरीर पर 15 बार चाकू से वार किया गया। असलम, कहकशां से प्यार करता था। घर वालों ने इसी वजह से दोनों का निकाह कराया था। असलम के शव की जांच में पता चला है कि उसकी जांघ पर गर्दन पर चाकू से बड़ा कट लगा है काफी खून बहने से उसकी भी मौत हो गई। पूरा कमरा खून से सराबोर था। कहकशां की लाश बेड पर थी और उसके सिरहाने चाकू पड़ा था, जिससे ये वारदात हुई। फर्श पर औंधे मुंह असलम का शव था। कहकशां के पिता पेशे से ड्राइवर हैं।

घर वालों से कहा था शादी करूंगा तो कहकशां से ही
असलम के घर वाले उसकी शादी की तैयारियां कर रहे थे। असलम ने कहा दिया था कि वो शादी करेगा तो सिर्फ कहकशां से ही करेगा। खबर है कि असलम के पिता असलम की शादी कहीं और कराना चाहते थे। मगर बेटे की जिद की वजह से उसका निकाह कहकशां से ही कराया गया। असलम के पिता ने बेटो बृज नगर में नया मकान बनाकर दिया था ताकि शादी के बाद वो नई जिंदगी इसी घर से शुरू कर सके।

ये हुआ बीती रात
टिकरापारा थाने की पुलिस केस की जांच कर रही है। CSP राजेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 7 बजे दुल्हन को तैयार करने ब्यूटी पार्लर की एक महिला असलम के घर पहुंची थी। रिसेप्शन में जाने के लिए असलम और नई नवेली दुल्हन कपड़े बदलने कमरे में गए। कमरा बंदकर दोनों आपस में बातें करने लगे। तभी कुछ ऐसी बात हुई कि असलम का गुस्सा बढ़ गया उसने चाकू से अपनी ही प्रेमिका जो अब उसकी दुल्हन थी उसपर वार कर दिया। चींखने की आवाजें कमरे से आ रही थीं।घर पर असलम की मां मौजूद थीं। किसी को कुछ समझ नहीं आया। असलम के भी चिल्लाने की आवाज आई। दरवाजा बंद था। लड़के की मां ने जब खिड़की से झांका तो दोनों की खून से सनी लाशें पड़ी दिखी और फिर पुलिस को खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा और घर को सील कर दिया गया। अब बुधवार को घर की जांच की जा रही है, परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button