छत्तीसगढ़
रायपुर: आप सांसद-प्रभारी 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे रायपुर : सांसद संदीप ने CM बघेल पर साधा निशाना, कहा- 4 साल मजे में सोते हैं, चुनाव आते ही करते हैं घोषणा
रायपुर. आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी संजीव झा 4 दिवसीय रायपुर दौरे पर आए है. सांसद पाठक ने आप पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर लगे आरोपों पर बयान दिया. साथ ही CM भूपेश बघेल की धान खरीदी को लेकर की गई घोषणा पर निशाना साधते हुए कहा, 4 साल मजे में सोते हैं, जब चुनाव आता है तभी घोषणा करते हैं, इनका मकसद देश की सेवा करना नहीं, चुनाव जीतना है.
एयरपोर्ट पर मीडिया से संदीप पाठक ने बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि इस साल जितने भी राज्यों में चुनाव होंगे, उसमें आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ में आगे बहुत सारी कार्य करने का घोषणा होना बाकी है. संगठन को गांव तक लेकर जाना है और केजरीवाल और भगवंत मान के कामों को एक एक घर तक ले जाना है.