Raipur Nagar Nigam Budget 2023: महापौर एजाज ढेबर ने 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का पेश किया बजट, फूल चौक से आजाद चौक के चौड़ीकरण के लिए बनेगा फ्लाइओवर, राजधानीवासियों को दी कई सौगातें…
Raipur Nagar Nigam Budget 2023: रायपुर नगर निगम में आज महापौर एजाज ढेबर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है. इस बार का बजट 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार रुपये है. बजट का पिटारा खोलते ही महापौर एजाज ढेबर ने राजधानीवासियों को कई सौगातें दी. जिसमें लोक कार्य विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान है. रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़, G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान. फूल चौक से आज़ाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जाएगा. डॉग शेल्टर होम खोला जाएगा. खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा। साथ ही बजट में अन्य प्रावधान भी हैं.
काली माता के दर्शन के बाद महापौर ने पेश किया बजट
रायपुर निगम बजट प्रस्तुत करने से पहले महापौर एजाज ढेबर कालीबाड़ी स्थित माँ काली मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद महापौर एजाज ढेबर गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस के साथ निगम भवन पहुंचे. इस ब्रीफकेस में एक तरफ छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का चित्र अंकित था. यह चित्र शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है.
महापौर ढेबर के निगम कार्यालय पहुंचने के बाद नगर निगम की सामान्य सभा शुरू हुई. सामान्य सभा की शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्य गीत से हुआ. सभा में विधायक कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद मेयर ने बजट पेश किया.
महापौर ने पेश किया 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का बजट
महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. यह बजट 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का है. जिसमें लोक कार्य विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान है. इनमें प्रमुख रूप से बड़े नालों का निर्माण के लिए 15 करोड़, सीमेंट मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़, सड़क डामरीकरण के लिए 10 करोड़ 50 लाख, चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ 50 लाख, ट्रैफिक सुधार जागरूकता के लिए 2 करोड़, फूटपाथ एवं पेवर निर्माण के लिए 4 करोड़ 75 लाख का प्रावधान है.
फूल चौक से आजाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण
महापौर ढेबर ने बजट प्रस्तुति में G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया. रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़. फूल चौक से आज़ाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जाएगा. चौड़ीकरण के लिए शासन ने बजट में 10 करोड़ प्रावधान रखा है. यदि 20 करोड़ लगेंगे तो वो भी निगम लगाएगा.
डॉग शेल्टर के निर्माण के लिए पहले चरण में 48 लाख 59 हजार का प्रावधान. शहर के प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे आधुनिक शौचालय निर्माण के किये 5 करोड़ का प्रावधान.
1000 सीट शहरी महिला आजीविका केंद्र
राजधानी में 1000 सीट शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू किया जाएगा. अगले 2 साल में खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा. नगर पालिक निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विशेष सुरक्षा अंर्तगत महिला समिति का गठन किया जाएगा.
सभी वार्डों में बुजुर्गों के लिए ‘चौपाल’ और बच्चों के ‘अप्पू घर’ का निर्माण
रायपुर के 70 वार्डों में बुजुर्गों के लिए चौपाल का निर्माण कराया जाएगा. 10 साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा खेलकूद मनोरंजन के लिए ‘अप्पू घर’ का निर्माण कराया जाएगा. शहर के सभी नालियो को कवर्ड करने का कार्य संपादन किया जाएगा. वृद्धजनों के लिए NGO के माध्यम से आसरा गृह का निर्माण किया जाएगा. महादेव घाट पुल के सौंदर्यीकरण वर्टिकल गांर्डन के लिए 1 करोड़ का प्रावधान.
खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए 93 करोड़ 41 लाख 76 हजार का प्रावधान है. इनमें प्रमुख व्यय मच्छर उन्मूलन, आवारा कुत्तों के बंध्याकरण, सफाई मित्र योजना शामिल है. डेड बॉडी रखने के लिए फ्रीजर 10 लाख रुपए का प्रावधान.
जोन कार्यालयों के माध्यमों के कुल 166 करोड़ 66 लाख 7 हजार व्यय प्रस्तुत किया गया. सफाई ठेका 51 करोड़ 36 लाख 85 हजार रुपये. गलियों का कांक्रिटीकारण 14 करोड़ 22 लाख रुपये. मार्ग संधारण 7 करोड़ 96 लाख 9 हजार रुपये. सामुदायिक भवन 9 करोड़ 40 लाख 26 हजार रुपये. समस्त भवनों का वार्षिक साधारण 2 करोड़ 30 लाख 80 हजार रुपये. पार्षद निधि 4 करोड़ 34 लाख रुपये. सार्वजनिक कुओं और तालाबों 2 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपये.