राजधानी रायपुर: BJYM ने चक्काजाम कर CSP गुर्जर पर मारपीट का लगाया आरोप, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल…
रायपुर. राजधानी में बीते दिन छात्र की हत्या के मामले में नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसका आज जुलूस निकाला गया. इस दौरान घटनास्थल पर खड़े भाजयुमो कार्यकर्ता शंकर साहू के साथ सीएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ता ने सीएसपी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर गुस्साए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आमापारा, आजाद चौक की सड़क पर चक्काजाम किया, जिससे लंबा जाम लग गया. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की कार जाम में फंसते हुए नजर आई. जिसे तत्काल पुलिस जवानों से भीड़ से बाहर निकाला है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएसपी मयंक गुर्जर पर भाजयुमो कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया कि, कानून व्यवस्था में पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है. शहर के बीचों बीच हत्या की वारदात हो जा रही है. जिसकी खीज निकालने पुलिस अधिकारी आम जनता के साथ जबरिया मारपीट कर रहें हैं. भाजपा कार्यकर्ता शंकर साहू के साथ मारपीट की गई है. जिसका हम विरोध करते हैं. आईपीएस मयंक गुर्जर हमारे कार्यकर्ता से माफी मांगें, वरना भाजयुमो कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेंगे.
वहीं आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि, कल देर शाम समता कॉलोनी में हत्या की वारदात हुई थी. समता कालोनी में गुंडे बदमाशों का जमावड़ा रहता है. जिसका विरोध स्थानीय निवासी भी करते रहे हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए वहां के लोगों को हटाने की समझाइश दी गई थी.