छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर FASHION SHOW में थर्ड जेंडर ने बिखेरा जलवा:ट्रांसजेंडर मॉडल्स ने फुल कॉन्फिडेंस से की कैटवॉक, शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने किया जज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें थर्ड जेंडर के मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ किए गए कैटवॉक को लोगों ने भी खूब एंजॉय किया।

इस फैशन शो में राज्य भर से आए हुए ट्रांसजेंडर मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पेश किए। विजेता मॉडल को ताज पहनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नई उड़ान फाउंडेशन ने किया।

कई कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड

नई उड़ान फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, बिजनेस अवार्ड, आइकॉन ऑफ छत्तीसगढ़-2023 आयोजन किया। इस फैशन शो की खास बात थी कि इसमें ब्राइडल कॉन्टेस्ट, ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट जैसे प्रोग्राम हुए। इन सभी प्रोग्राम में अलग-अलग कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा की गई। इसके साथ ही यहां एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया।

इस शो में ट्रांसजेंडर समुदाय की गर्ल्स ने वेस्टर्न आउटफिट को पेश किया। राज्य के अलग-अलग जिलों से आई हुई ये गर्ल्स जब रैंप में उतरीं, तो चारों ओर से लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया। तेज साउंड के बीच इन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। वेस्टर्न मॉडलिंग म्यूजिक और फैशन का जलवा जैसे बॉलीवुड के गानों पर इन्होंने अपनी कैटवॉक की।

ये बनी ट्रांसजेंडर ब्यूटी क्वीन

इस ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहले नंबर पर रायपुर की पीहू, दूसरे स्थान पर दुर्ग से माही कोहिनूर तो वहीं तीसरे स्थान पर रायपुर की सिमरन नागे रहीं। ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की लोगों ने बहुत सराहना की। फैशन शो और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जीतने वाले प्रतिभागियों के सिर पर शानदार ताज और विनिंग टैग पहनाकर उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने ट्रांसजेंडर्स मॉडल्स की खूबसूरती और उनका आत्मविश्वास से लबरेज अंदाज देखकर जमकर तालियां बजाईं। इस कार्यक्रम में मितवा संकल्प सेवा समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत भी पहुंची।

विद्या राजपूत ने बातचीत में कहा कि इस तरह से ट्रांसजेंडर के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश सराहनीय है। इसी के चलते हम भी लगातार सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों से जुड़े रहते हैं। जिससे समाज के अन्य लोगों में भी ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर नजरिए में बदलाव हो सके।

इस आयोजन में सभी ट्रांसजेंडर विजेताओं ने नई उड़ान की चेयरपर्सन ऊषा का धन्यवाद दिया है। इस आयोजन का उद्घाटन रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा जोया अफरोज एवं अदाकारा आयशा जुल्का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।​​​

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button