क्राइमछत्तीसगढ़

अपराधों पर लगाम लगाने ताबड़तोड़ कार्रवाई : राजधानी रायपुर में पुलिस ने 217 आरोपियों को किया गिरफ्तार, गांजा और चाकू किए जब्त

रायपुर. होली पर अपराधिक गतिविधियों को रोकने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने राजधानी पुलिस ने आज ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 217 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 59 आरोपियों से चाकू जब्त किया गया.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम सहित अपराधियों पर नकेल कसने गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों सहित अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध जिले में छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज, सिविल लाइन, पंडरी, देवेन्द्र नगर, तेलीबांधा, आजाद चैक, सरस्वती नगर, आमानाका, कबीरनगर, डीडी नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, धरसींवा एवं खम्हारडीह क्षेत्र में कुल 59 आरोपियों से चाकू जब्त किया गया.

गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई में रायपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम शामिल थी. सिविल लाइन थाने में गांजा परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 10000 एवं घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया. बीएसयूपी कालोनियों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button