TV Actor Rituraj Singh Passes Away: मशहूर टेलीविजन अभिनेता ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh Passes Away)का देहांत हो गया है उन्होंने 59 साल की उम्र की आखिरी सांस ली है. ऋतुराज सिंह1993 में टीवी पर आने वाले कई सारे शो में काम किया है और उन्होंने अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं.
ऐसे में उनके निधन ने हर किसी को सकते में ड़ाल दिया है. आपको बता दें इन दिनों ऋतुराज सिंह इन दिनों टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा (Anupama) में नजर आ रहे थे. दिग्गज कलाकार की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. परिवारवाले भी सदमे में हैं. हर तरफ सन्नाटा पसर गया है.
कार्डियक अरेस्ट ने ली जान
अगर E times की रिर्पोट की मानें तो ऋतुराज सिंह की कार्डियक अरेसट् के कारण मौत हुई है और वह केवल 59 साल के थे. बता दें एक्टर कुछ समय से कई सारी स्वास्थ समस्याओं से जूझ रहे थे. ऐसे में वो अस्पताल में भर्ती थी और कल रात यानि की 19 फरवीर को उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और मौत हो गईहै. एक्टर के अच्छे दोस्त अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की है और दुख जताया है.
अस्पताल से लौटते समय हुआ निधन
अभिनेता ऋतुराज सिंह के निधम पर बात करते हुए अमित बहल ने बताया, ‘हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया है और उन्होंने बताया कि ऋतुराज को बीती रात करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया.’ वहीं CINTAA के चीफ ने भी ये बताया है कि ऋतुराज को पहले भी पैंक्रियाज से संबंधित हेल्श इश्यूज थे और उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था.
सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे हैं श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर फैंस के साथ टीवी की दिग्गज हस्तियां श्रद्धांजलि दे रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सुलझे हुए अभिनेता को ऊपर वाले ने जल्दी बुला लिया.’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अनुपमा में उनका अभिनय सराहनीय रहा है. मैं उनकी वजह से ही शो देखता था. यह कोई उम्र नहीं थी जाने की.’