Sachin Pilot Met Devendra Yadav : सचिन पायलट ने जेल में की देवेंद्र यादव से मुलाकत, बलौदाबाजार हिंसा को बताया शासन- प्रशासन की नाकामी
रायपुर : Sachin Pilot Met Devendra Yadav : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शनिवार 17 अगस्त से खलबली मची हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने विधायक यादव को तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था और 20 अगस्त को पुलिस ने विधायक यादव की रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।
सचिन पायलट ने की देवेंद्र यादव से मुलाकत
Sachin Pilot Met Devendra Yadav : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई है। वहीं शुक्रवार दोपहर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर स्थित केंद्रीय जेल पहुंचे और वहां विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकत की। इस दौरान उन्हके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।