छत्तीसगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़: बेकाबू डंपर ने 6 बच्चियों को कुचला:2 की मौत, 2 की हालत गंभीर; नहाने के लिए तालाब जाने निकली थीं लड़कियां

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में रविवार सुबह 6.30 बजे तेज रफ्तार डंपर ने 6 बच्चियों को कुचल दिया। हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर है। बाकी की 2 लड़कियों की हालात समान्य है। डंपर सरायपाली मार्ग की ओर से आ रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़ के ग्राम बटाऊपाली गांव में 6 बच्चियां अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में आई हुई थीं। रविवार सुबह सभी पास के तालाब में नहाने के लिए निकली थीं। वे नेशनल हाईवे रोड के किनारे पैदल तालाब के लिए जा रही थीं, तभी दानसरा से सालर के बीच बटाऊपाली में बेकाबू डंपर ने सभी बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। घायल सभी बच्चियों को सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां 2 लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 2 बच्चियों को प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी की 2 बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है। मृत बच्चियों के नाम कविता सिदार (10 वर्ष) और अंजू सिदार (16 वर्ष) हैं।

घायल नाबालिग लड़कियों का नाम राखी सिदार (17 वर्ष), कविता सिदार (10 वर्ष), अंजू सिदार (16 वर्ष), भारती सिदार (1 वर्ष), डिंकी सिदार (10 वर्ष), अंतरा सिदार (13 वर्ष) है। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्‍काजाम कर दिया है। पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों की समझाने की कोशिश कर रही है। आरोपी डंपर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सरपंच रेखा चौहान ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के बाद चक्काजाम किया है। वे आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही मृत बच्चियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी लोगों ने की है।रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास ट्रेलर चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम कीगौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार 22 मार्च को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खेल रही 9 साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। मामला मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी का है। जानकारी के मुताबिक, चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची सोनाक्षी प्रधान स्कूल से लौटने के बाद घर के पास खेल रही थी।
The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button