देश
चंडीगढ़ से हैरान करने वाली खबर: 30 करोड़ की संपत्ति, पोता IAS… दादा-दादी को नहीं मिलता था खाना, रुला देगा यह सुसाइड नोट
चंडीगढ़: चरखी दादरी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आईएएस के दादा-दादी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. आईएएस विवेक आर्य बाढड़ा के रहने वाले हैं, उनके दादा दादी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन हमें देने के लिए दो रोटी नहीं है.
दरअसल, मामला हरियाणा के चरखी-दादरी के बाढ़ड़ा की शिव कॉलोनी का है. मूल रूप से गोपी इलाके के रहने वाले 78 साल के जगदीश चंद्र आर्य और 77 साल की भागली देवी ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की. मृतक बुजुर्ग दंपति चरखी दादरी में आईएएस (IAS) विवेक आर्य के दादा-दादी थे. विवेक के पिता का नाम वीरेंद्र है. विवेक 2021 में आईएएस अधिकारी चुने गए थे. उन्हें हरियाणा कैडर मिला था और वह इस समय अंडर ट्रेनी हैं.