छत्तीसगढ़
स्पीकर चरणदास महंत और सीएम भूपेश ने लॉन्च किया छत्तीसगढ़ विधानसभा MOBILE APP, अब एक क्लिक पर ऐप में दिखेगा बजट, मिलेगी A to Z जानकारी
रायपुर. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा MOBILE APP का अनावरण किया. अब छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में सदन की सारी कार्यवाही की जानकारी इस ऐप में मिलेगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा MOBILE APP में कार्यसूची प्रश्नोतरी, सभा की कार्यवाही पत्रक भाग – 1, पत्रक भाग – 2, राज्यपाल का अभिभाषण, बजट भाषण , बजट, कटौती प्रस्ताव, सदस्य विवरण और नियमों की जानकारी पा सकेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा MOBILE APP को टीएन सिंह, एसआईओ, एनआईसी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है. इस कार्य में शामिल एनआईसी के टीम के सदस्यों में वरिष्ट तकनीकी निदेशक- प्रदीप मिश्रा, सौरभ दुबे- संयुक्त निदेशक, ज्योति शर्मा- उप निदेशक और अन्य एनआईसीएसआई प्रोग्रामर शामिल थे.