जिला अस्पताल में स्तन कैंसर का सफल ऑपरेशन : जशपुर में मिल रही बड़े शहरों जैसी इलाज की सुविधा, महिला ने डाॅक्टरों को दिया धन्यवाद
जशपुर. जिला अस्पताल जशपुर में डाॅक्टरों की टीम ने महिला के स्तन कैंसर का सफल ऑपरेशन करके लोगों का विश्वास बढ़ाया है. महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारी स्तन कैंसर का इलाज अब तक बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में ही होता था पर जशपुर जिला अस्पताल के डाॅ. भूपेश भगत और डाॅ. संदीप भगत की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत से ऑपरेशन को सफल बनाया है. इस पर महिला ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
दूरस्थ अंचल जशपुर के जिला अस्पताल में भी बड़े शहरों की तरह गंभीर बीमारियों का सफलता पूर्वक आपरेशन किया जा रहा है. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से 3 मार्च को डाॅक्टरों की टीम ने एक महिला का स्तन कैंसर का सफल आपरेशन किया है. अब जशपुर के मरीजों को जिला अस्पताल में ही इलाज की सुविधा मिलने से वे खुश हैं और उन्हें बड़े शहरों जैसी इलाज की सुविधा जशपुर में ही मिलने लगी है.