छत्तीसगढ़
सरगुजा: ‘मौत’ का फंदाः जेल प्रहरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…
सरगुजा. केंद्रीय जेल अंबिकापुर में पदस्थ जेल प्रहरी का फांसी के फंदे से शव लटका मिला. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस औऱ फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.
बता दें कि, गोधनपुर स्थित बांस बाड़ी में पेड़ पर जेल प्रहरी दिलीप बड़ा का शव लटका मिला. मृतक गांधीनगर का निवासी है. आज सुबह घर से जेल प्रहरी निकला था. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.