रायपुर: होटल के कमरे से ढाई लाख के जेवर पार, कोलकाता से कंपटीशन में भाग लेने आई थी गायिका, एसपी को सुनाई अपनी व्यथा
रायपुर 29 मार्च 2023। रायपुर के एक होटल से कंपटीशन में भाग लेने आई गायिका के कमरे से सोने के जेवरात चोरी हो गई है। प्रार्थीया ने इसकी रिपोर्ट डीडी नगर थाने सहित एसपी से की है। मिली जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से लेकर 25 मार्च के बीच गायिका पीयाली मजूमदार पिता सजल मजूमदार 21 वर्ष कालीघाट बालागढ़ हुगली कोलकाता निवासी रायपुर स्थित स्टार वर्ल्ड टीटोस होटल में कमरा बुक कर 201 नंबर में रुकी हुई थी। इसी दौरान सोने के कीमती जेवर लगभग ढाई लाख रुपए को किसी अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पार कर दिया है। पीयाली मजूमदार का कहना है कि वह कंपटीशन में भाग लेने गई थी। कमरे का एक चाबी उनके पास था। लेकिन किसी ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है। कमरा नंबर 201 में जहां रुकी थी वहां का कमरा खुलवा कर यह चोरी किया गया है। इस चोरी की घटना में गायक कलाकार ने घनश्याम, गोपाल और जीतू के ऊपर आशंका जाहिर की है।