देश
तिरंगा यात्रा रोकने पर टिकैत का अटैक : बोले-‘देश का राजा तिरंगा यात्रा रोक रहा है’, आने वाले समय में धरने और प्रदर्शन पर बैन होगा…
मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट भारत सरकार की साजिश से हारी है. इसमें भारत सरकार से लेकर स्टाफ तक की साजिश है. ये बातें टिकैत ने मेरठ में हो रही तिरंगा यात्रा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इसी ग्राउंड में विनेश फोगाट का हम स्वागत करेंगे. उन्होंने तिरंगा यात्रा रोकने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है.