Truck Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, लॉरी और कार की जबरदस्त टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
तमिलनाडु: तमिलनाडु के तिरुथानी के पार तिरुवल्लूर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक लॉरी और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। छात्र एक निजी विश्वविद्यालय के हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। दरअसल, रविवार की शाम करीब 7 बजे एक ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई। कार में सवार चेन्नई के एक निजी कॉलेज में वाले छात्र थे। हादसे में पांच छात्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल छात्रों को इलाज के लिए एंबुलेंस से तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल भेजा गया। छात्र छुट्टी का दिन होने की वजह से आंध्र प्रदेश से लौट रहे थे। घटना के संबंध में केके चत्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।