छत्तीसगढ़

कर्ज के बोझ तले Adani Group: अडानी पर चढ़ा LIC का हजारों करोड़ का कर्ज, रकम सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां…

Adani Group News: अडानी ग्रुप (Adani Group) के कर्ज को लेकर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों के दौरान एलआईसी (LIC) द्वारा अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों को दिए जाने वाले कर्ज में गिरावट आई है. 31 दिसंबर, 2022 तक अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों पर एलआईसी का कर्ज 6,347 करोड़ रुपये था, जो 5 मार्च को घटकर 6,183 करोड़ रुपये रह गया.

वित्त मंत्री ने बताया कि, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का सबसे ज्यादा 5,388.60 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है. इसी तरह, अदानी पावर मुंद्रा (Adani Power Mundra) के पास 266 करोड़ रुपये, अदानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड (Adani Power Maharashtra Limited) फेज-1 के पास 81.60 करोड़ रुपये, अदानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड के फेज-3 के पास 254.87 करोड़ रुपये, रायपुर एनर्जेन लिमिटेड के पास 145.67 करोड़ रुपये और रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड के पास 200 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है.

वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुताबिक अडाणी समूह (Adani Group) को ऋण परियोजनाओं की व्यवहार्यता, नकदी प्रवाह अनुमान, जोखिम आदि कारकों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है. अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट की वजह से इन कंपनियों में एलआईसी के निवेश की वैल्यू नेगेटिव हो गई थी.

इससे एलआईसी के निवेश पर सवाल खड़े हो गए. हालांकि, हाल के दिनों में समूह के शेयरों में तेजी आई है. इससे एलआईसी का निवेश मूल्य एक बार फिर बढ़ गया है. अदानी समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों में एलआईसी का निवेश है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button