गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: किसान रथ यात्रा से अनोखा प्रचार:बैलगाड़ी की तरह दिख रहे मोटराइज्ड रथ को देख ग्रामीण हैरान, 27 फरवरी को विशाल किसान सभा होगी आयोजित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बीजेपी किसान मोर्चा ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है, जिसमें मोटराइज्ड बैलगाड़ी के माध्यम से किसान रथ यात्रा निकाली जा रही है। ये किसान रथ यात्रा शहरवासियों को खूब आकर्षित कर रही है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है।
बीजेपी पदाधिकारियों के द्वारा निकाली जा रही किसान रथ यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं। वे लोगों को बता रहे हैं कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने क्या वादे किए थे, जो पूरे नहीं किए गए हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया है।
साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण नहीं होने की जिम्मेदार भी कांग्रेस सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा थी कि हर गरीब के सिर पर छत हो, इसलिए उन्होंने मोर आवास मोर अधिकार योजना लाई, लेकिन 4 साल बीत गए, कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। इस वजह से लाखों लोग अपने आवास से वंचित हैं।
बीजेपी ने लोगों से कहा कि केंद्र सरकार ने हर व्यक्ति को घर मिले, इसके लिए मोर आवास मोर अधिकार योजना लागू की। इसमें केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की राशि दी। राज्य सरकार को अपने हिस्से की राशि देनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यांश देने के बजाय पैसा नहीं होने की बात कहकर केंद्र की राशि लौटा दी। इसकी वजह से 16 लाख लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए।
भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर के नेतृत्व में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी किसान रथ यात्रा निकाली जा रही है। किसान रथ को बैलगाड़ी की तरह सजाया गया है, जिसमें छोटे मालवाहक वाहन के सामने बैल की आकृति के दो बैल और एक बैलगाड़ी चलाने वाला को बनाया गया है। इसे मालवाहक वाहन से जोड़ दिया गया है और जब ये चलता है तो ऐसा लगता है कि बैलगाड़ी चल रही है। इस नए तरीके को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए 27 फरवरी को विशाल किसान सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है, जिसमें किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। फिलहाल यह किसान रथ जिले के हाट-बाजारों, गांव और किसानों के बीच पहुंचकर 27 तारीख को होने वाली विशाल सभा के प्रचार के लिए काम कर रहा है।