टेक्नोलॉजीदेश

UP Bihar Special Trains: त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, यहां देखें समय-सारिणी

नई दिल्लीः UP Bihar Special Trains दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इन त्योहारों में बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं। इस दौरान ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ भी देखने को मिलती है। अगर आप भी इन त्योहारों के समय घर लौटने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अब आपको घर आने के लिए थोड़ा कम झंझट करना पड़ेगा। दरअसल दिल्ली, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से यूपी और बिहार के लिए दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे ने 17 और स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। तो चलिए जानते हैं कि इन ट्रेनों की समय-सारिणी सहित अन्य जानकारियां..

UP Bihar Special Trains जानकारी के अनुसार जम्मूतवी-हावड़ा छठ पूजा स्पेशल जम्मूतवी से 30 अक्टूबर एवं चार नवंबर को रात 8.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 1.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में एक नवंबर एवं छह नवंबर को हावड़ा से 23.45 खुलकर दूसरे दिन 15.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अक्टूबर एवं दो नवंबर को 18.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 21.00 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी में 31 नवंबर एवं पांच नवंबर को कामाख्या से 6.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 6.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। ये ट्रेनें यूपी और बिहार के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

इसके अलावा अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन, अंबाला-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन, दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल, कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन, बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन, अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन, दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल, उधना-गया स्पेशल, गया-वडोदरा स्पेशल, वडोदरा-गया स्पेशल अलग-अलग तिथियों में चलाई जाएंगी। अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल, जयनगर-अहमदाबाद स्पेशल, दुर्ग-पटना स्पेशल, पटना-दुर्ग स्पेशल, अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल, मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल, सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल, मौला अलि (सिकंदराबाद)-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर-मौला अलि पूजा स्पेशल, आसनसोल-नौतनवां स्पेशल, नौतनवां-आसनसोल स्पेशल, आसनसोल-कटिहारं स्पेशल, आसनसोल-पटनां स्पेशल, आसनसोल-पटनां स्पेशल, आसनसोल-पटनां स्पेशल आसनसोल से और पटना-आसनसोल स्पेशल भी उपलब्ध हैं।

दरभंगा एवं दौराई (अजमेर) के बीच चलेगी पूजा स्पेशल

दरभंगा एवं दौराई (अजमेर) के बीच 05273/05274 दरभंगा-दौराई-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (दो फेरा) का परिचालन किया जायेगा। 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल दरभंगा से 26 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी में दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल दौराई से 27 अक्टूबर एवं तीन नवंबर को दौराई से रात 11.45 बजे खुलेगी। यहां से यह गाड़ी दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मथुरा जं., जयपुर, स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

मुजफ्फरपुर-पुणे 30 दिसंबर तक चलेगी

हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर और पुणे के मध्य चलायी जा रही 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 30 दिसंबर तक चलेगी। 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 5.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं4 नवंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से 6.30 बजे खुलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड एवं हडपसर स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच हैं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button