राहुल गांधी को लेकर CG में बवालः भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, BJYM जिला अध्यक्ष का फटा सिर, कांग्रेस भवन में पथराव…
रायपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राजधानी में भी उसका असर देखने को मिल रहा है. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान BJYM जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का सिर फट गया. वहीं युवा कांग्रेसियों ने भी बीजेपी कार्यलय एकात्म परिसर की दीवार पर लगे बैनर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की फोटो पर कालिख फेंकी है. इतना ही नहीं भाजपा के कार्यकर्ता अब राजीव गांधी भवन में जमकर पथराव कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने शांति व्यवस्था बनाए ऱखने की अपील की है.
बता दें कि, बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एकात्म परिसर पहुंचे हैं. जहां भाजपाइयों और कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प हुई है. वहीं मामले को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी राजीव भवन में घुसने की कोशिश की. साथ ही जमकर पथराव भी किया. हालांकि, पुलिस मामले को काबू करने की कोशिश कर रही है.