देश
उत्तर प्रदेश : 90 साल के बुजुर्ग को उम्रकैद , 10 दलितों को उतारा था मौत के घाट, अदालत ने 42 साल बाद सुनाई सजा
फिरोजाबाद. दलित समुदाय के 10 लोगों की हत्या के आरोप में फिरोजाबाद जिला अदालत ने 90 वर्षीय गंगादयाल पुत्र लज्जाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी पर 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने पर सजा में 13 महीने और जुड़ जाएंगे. हत्या दिसंबर 1981 में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के साधपुर नामक गांव में हुई थीं. कोर्ट ने 42 साल बाद यह सजा सुनाई है.
मामला थाना शिकोहाबाद के ग्राम सादूपुर का है. जहां वर्ष 1981 में 10 दलितों की निर्मम हत्या की गई थी और दो अन्य घायल हुए थे. जिस संबंध में 10 आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी. हत्याकांड के बाद प्रदेश व देश के तमाम नेताओं का गांव में आना हुआ था. घटना के समय शिकोहाबाद थाना मैनपुरी जिले में था और वर्ष 1989 में फिरोजाबाद जिला घोषित होने के बाद फिरोजाबाद में आया.