देश

उत्तर प्रदेश: युवक कर रहा था लड़की को जबरन Kiss, फिर लड़की ने काटकर होठ किये अलग, अब कटे होठ लेकर गया जेल…

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक गजब की खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक को जबरदस्ती किस करना भारी पड़ गया। युवती ने युवक के होठ को ही काटकर अलग कर दिया। अब युवती की शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले का है। मेरठ के दौराला थाना इलाके स्थित अझोंता के जंगल में शनिवार दोपहर एक लड़की खेत में काम कर रही थी। उसे अकेली देख वहां से गुजर रहे युवक ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। युवक ने लड़की का जबरन चुंबन (Kiss) लेने की कोशिश की जिस पर बहादुर लड़की ने साहस दिखाते हुए युवक का एक होंठ अपने दांतों से काटकर अलग कर दिया और आरोपी से भिड़ गई। होंठ कटने से युवक लहूलुहान हो गया और दर्द से चिल्लाने लगा। उधर, लड़की भी चिल्लाई और वहां आसपास के लोग आ गए। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके होंठ का टुकड़ा भी वहीं पड़ा था। पुलिस ने उसे पैकेट में सील किया और आरोपी की नजदीकी अस्पताल में भेज दिया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहित सैनी के तौर पर हुई है। युवक थाना इंचौली के लावड़ क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button